नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली पुलिस की पालम गांव थाने की टीम ने हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान रवि साहू (22), हितेश (22) और आशीष उर्फ बालू (31) के रूप में हुई है, जो द्वारका और मेहराम नगर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध पिस्तौल, मोटरसाइकिल, कपड़े और जूते बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, एक जून को पालम गांव में दो बहनों को बीच रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की गई और गोलीबारी की गई थी। इस घटना में शिकायतकर्ता महिला घायल हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों के भाई अमन उर्फ रज्जी के साथ हुई गोलीबारी की घटना का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि तकनीकी जांच से पता चला कि रवि केवल ऐप के माध्यम से ही संवाद कर रहा था और रैंडम हॉटस्पॉट नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा था। उसका अंतिम लोकेशन मनाली, हिमाचल प्रदेश में पाई गई थी। पुलिस की एक टीम ने करीब 1300 किमी तक इन आरोपियों का पीछा करते हुए मनाली पहुंची और उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि चौथा आरोपी मोनू अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। रवि पर हत्या के प्रयास समेत तीन अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने हरियाणा के मुरथल में बस को रोका और दो आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान रवि ने अवैध पिस्तौल से महिला पर गोली चलाने की बात स्वीकार की, जिसे बाद में उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दोस्त के घर से बरामद किया गया।