देवघर (Jharkhand News): झारखंड के देवघर जिले के जल संसाधन विभाग कार्यालय में शराब पार्टी का एक वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वीडियो में विभाग के प्रधान लिपिक राजेंद्र प्रसाद मंडल और अनुसेवक करण सिंह अपने अन्य साथियों के साथ कार्यालय परिसर में शराब और सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, वीडियो में कुछ लोग नाचते-गाते भी दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कई महीने पुराना है।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है। उन्होंने जिले के डीडीसी पीयूष सिन्हा को निर्देश जारी किए हैं कि वीडियो में दिख रहे सरकारी कर्मचारियों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
अंबेडकर चौक स्थित कार्यालय बना शराबखाना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि देवघर अंबेडकर चौक स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय में ही कर्मचारी खुलेआम शराब और सिगरेट पी रहे हैं। कार्यालय में बैठे कर्मचारी दफ्तर के सम्मान और सरकारी सेवा आचरण नियमों की सरेआम अवहेलना करते नजर आ रहे हैं।
जनता में नाराजगी, शासन पर सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है। नागरिकों का कहना है कि जिस कार्यालय को जनसेवा के लिए बनाया गया, वहां के कर्मचारी सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि अगर सरकारी कर्मचारी ही कानून का पालन नहीं करेंगे, तो आम जनता में शासन के प्रति विश्वास कैसे बनेगा।