Home » Deoghar Crime News : देवघर में सनसनीखेज वारदात, दादी ने चोरों का विरोध किया तो सिर कुचल डाला

Deoghar Crime News : देवघर में सनसनीखेज वारदात, दादी ने चोरों का विरोध किया तो सिर कुचल डाला

Jharkhand Hindi News : वृद्धा की नृशंस हत्या से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने अपराधियों को गिरफ्तार जल्द करने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

by Rakesh Pandey
Deoghar Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : जिले के फतेपुर गांव में गुरुवार देर रात जो हुआ, उसने पूरे गांव को दहशत और गुस्से में डाल दिया। कमली देवी (81) की जान सिर्फ इसलिए चली गई क्योंकि उन्होंने हिम्मत दिखाई और घर में घुसे चोरों का विरोध किया। उनकी बेहरमी से हत्या कर दी गई।

Deoghar Crime News : मौके पर पहुंची पुलिस, घटनास्थल का किया मुआयना

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद रिखिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Deoghar Crime News : सुबह घरवालों को हुई वारदात की जानकारी

पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब कमली देवी अपने घर के बाहरी कमरे में सो रही थीं। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य जागे, तो उन्हें घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। परिवार के सदस्यों ने जब अंदर जाकर देखा, तो अलमारी और बॉक्स खाली मिले। इससे यह साफ हो गया कि चोरों ने घर में घुसकर चोरी की है।

खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी कमली देवी

परिजनों का ध्यान जब बाहरी कमरे की ओर गया, तो उन्होंने देखा कि कमली देवी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थीं। उनके पौत्र संदीप कुमार रावत ने बताया कि उस समय उनकी दादी की सांसें चल रही थीं। उन्हें तुरंत पास के कुंडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद उन्हें आनन-फानन देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Deoghar Crime News : चार लाख के गहने व नकदी ले गए चोर

परिजनों का आरोप है कि चोरों ने घर में घुसकर लगभग चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति, जिसमें नकदी और गहने शामिल थे, चुरा लिए। जब कमली देवी ने चोरों का विरोध किया, तो उन्होंने किसी भारी वस्तु से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

गांव के लोग भयग्रस्त, गिरफ्तारी की मांग

कमली देवी की नृशंस हत्या से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना चोरों के बुलंद हौसले को दर्शा रही है।

Read Also- Giridih Sariya Theft Incidents : सरिया में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन घरों में किया हाथ साफ, पुलिस की कार्यशैली पर उठे रहे सवाल

Related Articles

Leave a Comment