नई दिल्ली/ देवघर : दिल्ली आईआईटी के एक छात्र ने मंगलवार की रात करीब 11 बजे खुदकुशी कर ली। उसका शव अरावली हॉस्टल के कमरा नंबर D-57 में पंखे से झूलता हुआ बरामद किया गया। उस छात्र का नाम कुमार यश है। वह आईआईटी दिल्ली में एमएससी सेकेंड ईयर का छात्र था। दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही देवघर में उसके माता-पिता को भी सूचना दे दी गई है। उसने छात्रावास के जिस कमरे में आत्महत्या की है, उसकी जांच की गई, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, कुछ मेडिकल डॉक्यूमेंट मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार देर रात यश ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी। जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला, तो उसके दोस्तों और हॉस्टल के स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा। इसके बाद उसे फौरन आईआईटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर यश के दोस्तों को अस्पताल की रिपोर्ट पर विश्वास नहीं हुआ, इसलिए वे उसे सफदरजंग अस्पताल ले गए, वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना यश की दिल्ली में रहने वाली बहन को दी गई।
उसके मेडिकल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड के अनुसार उसकी मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। 29 अक्टूबर को मनोचिकित्सक से उसकी मुलाकात हुई थी। उसके दोस्तों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस मामले में किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है।
इस बीच, आईआईटी दिल्ली ने एक बयान में कहा कि संस्थान के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग के एमएससी संज्ञानात्मक विज्ञान के दूसरे वर्ष के छात्र की दुर्भाग्यपूर्ण और असामयिक मौत से बहुत दुखी है। दिल्ली पुलिस परिसर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच कर रही है। हम छात्र के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उसके परिवार की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।