Deoria (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे नगर क्षेत्र को हिला कर रख दिया। नगर पंचायत क्षेत्र के पिपरा मोहन वार्ड स्थित एक किराए के मकान में रहने वाली 45 वर्षीय महिला सुनीता देवी की आग की लपटों (Deoria fire incident) में घिरकर मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घर के बाहर चीखता रहा। यह घटना करीब दोपहर 12:20 बजे की है।
धुआं उठा तो लोगों ने दी सूचना, बेटे ने दरवाजा खोला तो सन्न रह गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब मोहल्ले के लोगों ने मकान से घना धुआं उठते देखा तो तत्काल इसकी सूचना मृतका के बेटे धनंजय को दी गई। धनंजय दौड़ते हुए घर पहुंचा और जैसे ही अंदर झांका, अपनी मां को आग की लपटों में घिरा देखकर बदहवास हो गया। वह चीखता-चिल्लाता बाहर निकला और मदद की गुहार लगाई।
Deoria fire incident : पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, सीओ दीपक शुक्ला, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार गोपालजी, डॉग स्क्वॉड, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक सुनीता देवी की जलकर मौत हो चुकी थी। शव को देवरिया मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बेटे ने बताई पारिवारिक कलह की कहानी, बहू से हो रही है पूछताछ
पुलिस ने मृतका की बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका के बेटे धनंजय ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले उसने प्रेम विवाह किया था, जिससे उसकी मां खुश नहीं थीं। बेटे के अनुसार, घर में अक्सर सास-बहू के बीच विवाद होते थे। धनंजय ने बताया कि घटना के दिन सुबह 7:30 बजे वह अपनी बहन सोनम के साथ काम पर निकल गया था। उस वक्त घर में केवल मां और पत्नी मौजूद थीं।
असम निवासी थीं सुनीता देवी, पति की मौत के बाद से रह रही थीं देवरिया में
मृतका सुनीता देवी, मूल रूप से असम राज्य की निवासी थीं। पति के निधन के बाद वह देवरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4, पिपरा नाजिर में बेटे और बेटी के साथ किराए के मकान में रह रही थीं।
पुलिस ने बताया कि घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत (Deoria fire incident) के असल कारणों का पता चल सकेगा।
Deoria fire incident : वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
सीओ दीपक शुक्ला ने कहा कि मामला अत्यंत गंभीर और संदिग्ध है, और हर पहलू से जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने भी देर शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच टीम को साक्ष्य एकत्र करने के निर्देश दिए।
Read Also: UP News : गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा; सपा नेता की मां समेत चार की मौत, कार चालक गिरफ्तार