देवरिया : शहर के सावित्री नर्सिंग होम में सोमवार सुबह इलाज के दौरान 60 वर्षीय मरीज अशोक यादव की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और देवरिया-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाम खत्म कराया।
सीने में दर्द की शिकायत पर कराया गया था भर्ती
खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम अघैला निवासी अशोक यादव को एक मई की रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद परिजनों ने सावित्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। परिजनों के अनुसार, इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था।
डिस्चार्ज टालने का आरोप, इलाज में लापरवाही की शिकायत
मृतक के बेटे नवनीत यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चार घंटे के इलाज के बाद ही उनके पिता की स्थिति में सुधार आ गया था, लेकिन अधिक पैसे वसूलने की मंशा से अस्पताल ने उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया।
परिजनों का दावा है कि उन्होंने तीन मई को डिस्चार्ज की मांग की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बहाना बनाकर टाल दिया। सोमवार सुबह अशोक यादव की अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समाप्त कराया जाम
घटना की सूचना पर सीओ सिटी संजय रेड्डी और कोतवाल दिलीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में करीब 20 मिनट बाद सड़क से जाम हटाया गया।
परिजन मांग रहे हैं जांच और कार्रवाई
मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और अनावश्यक इलाज जारी रखने का आरोप लगाते हुए जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read Also: गोरखपुर चिड़ियाघर में मादा भेड़िया ‘भैरवी’ की हार्ट अटैक से मौत, बिसरा जांच के लिए भेजा गया