Home » DC Ranchi Inspection: हेहल अंचल कार्यालय का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, जानें फिर क्या हुआ

DC Ranchi Inspection: हेहल अंचल कार्यालय का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, जानें फिर क्या हुआ

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री गुरुवार को हेहल अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां कार्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित पाये गये। इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी से अपने क्षेत्र में सरकारी जमीन की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होेंने कहा कि सरकारी जमीन की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेवारी है। कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मी सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री पर पैनी नजर रखें। सीएनटी लैंड का वॉयोलेशन न हो, कोई किसी की जमीन पर अवैध कब्जा न करें, यह सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को सरकारी कार्य के लिए जमीन चिन्हित करते हुए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

बिचौलियों की जानकारी पुलिस को दें

उन्होंने कहा कि कार्यायल परिसर में बिचौलिये नजर आते हैं तो फौरन इसकी जानकारी स्थानीय थाना या पीसीआर को दें। एक बार फिर से उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिचौलियों की जानकारी अबुआ साथी 9430328080 पर दे। जन शिकायत हेतु जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर पर चौबीस घंटे सतत निगरानी होती है और प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई होती है।

लोगों से की बात कर लिया फीडबैक

उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में आये लोगों से बात की। कुछ छात्रायें प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अंचल कार्यालय आयी थीं। उनसे आवेदन की जानकारी लेते हुए अंचलअधिकारी को नियमसंगत कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। वहीं परिसर की साफ-सफाई पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि कार्यालय को अपने घर जैसा समझें और साफ रखें। उन्होंने सभी अंचल कर्मियों को दक्षता पूर्वक और पूरी पारदर्शिता के साथ जन कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।

Related Articles