बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाते रहे हैं। पिछले दिनों ही अपने एक बयान से एक्टर दोबारा चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार अन्नू ने अपनी को– एक्ट्रेस रही प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। अपनी हालिया इंटरव्यू में वेटरन एक्टर ने सात खून माफ फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने उनकी हीरो जैसी पर्सनेलिटी न होने की वजह से उन्हें किस करने से मना कर दिया था।
एएनआई से इंटरव्यू के दौरान, अनु कपूर ने इस बारे में अपने विचार शेयर किए कि देसी गर्ल ने उनके साथ एक इंटिमेट सीन करने से आखिर इनकार क्यों किया था। कपूर ने कहा, ’7 खून माफ में, प्रियंका चोपड़ा का इंस्पेक्टर कीमत लाल (उनके द्वारा निभाया गया किरदार) के साथ एक इंटीमेट सीन था। जिसको लेकर विशाल भारद्वाज ने कहा कि वह (प्रियंका चोपड़ा) शर्मा रही हैं और तब मैंने उनसे कहा कि चलो इस सीन को हटा दें।’
अन्नू आगे कहते हैं, ’मैंने विशाल से कहा कि अगर वो झिझक रही है तो सीन हटा दो। विशाल ने कहा, कैसे निकालूं? सीन तो करना पड़ेगा…हमारा कंबाइंड शूट था और मैंने वो किया। एक सोलो शॉट भी दिया और आपको यकीन नहीं होगा कि सेट पर उस शॉट के लिए मेरी तारीफ ज्यादा हुई थी। उसके बाद खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा ने अन्नू कपूर को किस करने से मना कर दिया। हर जगह खबर थी। मुझे नहीं पता कि उसने क्या कहा और क्या नहीं कहा। सीधी बात ये है कि अगर मैं हीरो होता, तो प्रियंका चोपड़ा को कोई दिक्कत नहीं होती। उसे हीरो को किस करने में कोई दिक्कत नहीं है। फिर मैं हूं। मेरे पास खूबसूरत चेहरा नहीं है। मेरी कोई पर्सनालिटी नहीं है। इसलिए दिक्कत है।’
प्रियंका ने भी दिया था जवाब
जब साल 2011 में अभिनेता अनु कपूर ने जब पहली बार यह बात कही थी, तो प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने विचार सामने रखे थे। उन्होंने कहा था अन्नू कि इन कमेंट से वह बहुत ‘चिढ़’ गई थी। जिस पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा था, ’अगर वह इंटिमेट सीन करना चाहते हैं और इस तरह की घटिया टिप्पणियां करना चाहते हैं, तो उन्हें इस तरह की फिल्में करनी चाहिए। इस तरह के दृश्य कभी भी हमारी फिल्म का हिस्सा नहीं थे।’ उन्होंने आगे कहा, ’मुझे नहीं लगता कि उनकी ये टिप्पणियां मुझे परेशान करेंगी। लेकिन, उनके बयानों ने मुझे वास्तव में परेशान कर दिया है। उन्होंने जिस तरह से बात की, वह बहुत गलत था।’
देश भक्ति कोई परफ्यूम नहीं..
इस इंटरव्यू में उन्होंने देशभक्ति पर भी विचार रखे हैं। उन्होंने कहा, ‘देशभक्ति जो है, वो कोई परफ्यूम नहीं है कि किसी फंक्शन में जाना हो, शादी में जाना हो तो परफ्यूम अच्छा छिड़ककर आना है। देशभक्ति आपके शरीर के धमनियों में 24 घंटे बहने वाली रक्त की धारा है।’
बड़ा लॉयल टाइप स्पर्म हूं
उन्होंने ये भी कहा ‘मेरी पत्नी अमेरिकी नागरिक है, लेकिन मैंने कभी भी ग्रीन कार्ड और अमेरिकी नागरिकता के लिए अप्लाई नहीं किया है। मै सारी जिंदगी, मर जाऊंगा, लेकिन कभी वहां का पासपोर्ट नहीं बनवाऊंगा। मेरी मजबूरी है। मैं बड़ा लॉयल टाइप का स्पर्म हूं।’