Home » महाराष्ट्र के नए CM होंगे देवेंद्र फड़णवीस, कल आजाद मैदान में लेंगे शपथ

महाराष्ट्र के नए CM होंगे देवेंद्र फड़णवीस, कल आजाद मैदान में लेंगे शपथ

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबईः महाराष्ट्र में आखिरकार नए मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान हो ही गया। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फड़नवीस के नाम पर फैसला हुआ। अब 5 दिसंबर को महाराष्ट्र ने नवनिर्वाचित सीएम फड़नवीस अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। मुंबई के आजाद मैदान में इस बाबत जोरशोर से तैयारियां चल रही है।

विधायक दल की बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण, विजय रूपाणीव देवेंद्र फड़नवीस समेत कई नेता शामिल है। मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल ने प्रस्ताव रखा जबकि आशीष शेलार और रवींद्र चव्हण ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इस सभा को बावनकुले ने संबोधित करते हुए देवेंद्र फड़नवीस के योगदान को गिनवाया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए रूपाणी ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है।

इस दौरान बैठक में भारत माता की जय के नारों के साथ-साथ नेताओं ने देवेंद्र फड़नवीस के नाम के नारे लगाते हुए कहा कि तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है। नागपुर में फडणवीस के आवास के बाहर जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता ढोल और नगाड़े लिए जश्न मना रहे हैं। फडणवीस को सर्वसम्मति से बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया है। फड़नवीस ने विधायक दल के नेताओं का समर्थन प्राप्त करने के बाद जनता को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान फड़नवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक है, तो सेफ है। मोदी है, तो मुमकिन है। 3.30 बजे महायुति गठबंधन के नेता गवर्नर से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

इस पूरे प्रक्रम में कई अनोखी बातें भी हुई। जब पहली बार महाराष्ट्र के इतिहास में विधायक दल की बैठक का लाइव टेलीकास्ट किया गया। जिसमें एक-एक बातें जनता के समक्ष रखा गया।

Related Articles