Devghar: देश के मशहूर भोजपुरी गायक व भाजपा के सांसद मनोज तिवारी रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देवघर पहुंचे। देवघर में पत्रकारों से बात करते हुए मनोज तिवारी ने एआर रहमान के बयान पर कमेंट किया। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वह एआर रहमान के बयान से सहमत नहीं हैं।
मनोज तिवारी ने कहा कि वह खुद हैरत में हैं कि एआर रहमान ने यह क्या कह दिया। उन्होंने कहा कि एआर रहमान बेहतरीन सिंगर रह चुके हैं और पहले कई अच्छे गाने उन्होंने दिए हैं। आज उनके गाने कम आ रहे हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। गौरतलब है कि एआर रहमान ने एक निजी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि देश में सत्ता का संतुलन बदलने की वजह से उन्हें कम काम मिल रहा है।
मनोज तिवारी ने की गोड्डा के सांसद निशिकांत की तारीफ
सांसद मनोज तिवारी ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की तारीफ की और कहा कि वह एक अच्छे सांसद हैं। संसदीय क्षेत्र का विकास कैसे किया जाता है यह उन्हें अच्छी तरह से आता है।
ईडी पर कार्रवाई को लेकर झारखंड सरकार पर साधा निशाना
इसी के साथ सांसद मनोज तिवारी ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में ईडी पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर कहा कि झारखंड की सरकार केंद्रीय एजेंसी पर प्रेशर बनाना चाहती है। लेकिन केंद्रीय एजेंसियां दबाव में नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि सरकारों को अगर जांच का डर है तो इसका मतलब है कि सरकार की कार्य-प्रणाली ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच एक नियमित प्रक्रिया है। जांच में किसी को अड़ंगा नहीं डालना चाहिए। चाहे वह बंगाल की सरकार हो या झारखंड की।
सोमवार को बांका जाएंगे मनोज तिवारी
बता दें कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी रविवार की शाम देवघर पहुंचे तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका इस्तकबाल किया। बताया जा रहा है कि देवघर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मनोज तिवारी सोमवार को बांका के लिए रवाना होंगे। वहां से लौट कर सोमवार की शाम देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
Read Also- Chaibasa News: निर्मल महतो कुड़मी भवन में टुसू मिलन समारोह, चौड़ल समेत कई प्रतियोगिताएं

