

धनबाद : जिले के झरिया स्थित सुदामडीह थाना क्षेत्र में बाई क्वार्टर छठ घाट पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। करमा पूजा के अवसर पर दामोदर नदी में स्नान करने गईं पांच बच्चियां अचानक गहरे पानी में चली गईं और तेज बहाव में बह गईं। हादसे की सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस और गोताखोरों की एक विशेष टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद रुक्मणी कुमारी (12) का शव बिरसा पुल के पास से बरामद कर लिया गया। वहीं, दूसरी लापता बच्ची संध्या कुमारी की तलाश अभी भी जारी है।

Jharkhand Damodar River : तीन बच्चियों को बचाया गया, दो तेज बहाव बहीं
पांच बच्चियां करमा पूजा की डाली लेकर नदी में स्नान करने उतरी थीं। नदी की तेज धारा और गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगा, जिसके कारण वे सभी संतुलन खो बैठीं। देखते ही देखते घाट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों और मछुआरों ने तुरंत साहस दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया। उनके त्वरित प्रयासों से तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, दो बच्चियां नदी की धार में बह गईं।


