Home » Dhanbad: खेत से बरामद हुआ एक अधेड़ का शव , एक हिरासत में

Dhanbad: खेत से बरामद हुआ एक अधेड़ का शव , एक हिरासत में

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में अधेड़ की हत्या कर शव खेत में गाड़ दिया, घटना थाना क्षेत्र के कोरकोट्टा गांव की है. मामले की जानकारी बुधवार को मिली. खेत से दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरिहरपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जमीन में गड़े शव को निकलवाया. शव की पहचान गांव के टिकला सिंह (47 वर्ष) के रूप में हुई है . मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस मामले में पुलिस संदेह के आधार पर कोरकोट्टा गांव निवासी कपिल ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह स्थानीय महिलाएं गोबर चुनने खेत गई थीं, उन्हें खेत से आ रही दुर्गंध महसूस हुई. समीप जाने पर देखा कि खेत में पानी के नीचे शव गड़ा हुआ है. महिलाओं ने शोर मचाया इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव की स्थिति देख अनुमान लगाया जा रहा है कि टिकला सिंह की हत्या एक सप्ताह पहले कर शव को खेत में छुपा दिया गया. टिकला सिंह का आपराधिक रिकार्ड रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Related Articles