धनबाद : जिले के चर्चित ओजोन गैलेरिया मॉल फायरिंग केस में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिल्डर चंदन सिंह को सरायढेला थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां थाना प्रभारी नूतन मोदी और पुलिस की तकनीकी टीम ने उनसे कई बिंदुओं पर सवाल-जवाब किए।
डीएसपी विधि व्यवस्था ने पहले की पूछताछ
थाने में पूछताछ से पहले डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने चंदन सिंह को अपने कार्यालय बुलाकर घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्हें धनबाद थाना भी बुलाया गया, जहां प्रारंभिक बयान दर्ज किए गए।
पिस्टल की फॉरेंसिक जांच और दस्तावेजों की गहन पड़ताल
पुलिस की तकनीकी टीम ने चंदन सिंह की लाइसेंसी पिस्टल की जांच करते हुए उसके अनुज्ञप्ति से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच की। इसके साथ ही पिस्टल की जब्ती प्रक्रिया को भी विधिवत तरीके से पूरा किया गया। थाना प्रभारी नूतन मोदी ने जानकारी दी कि पूरे मामले में अभी जांच जारी है और पूछताछ पूरी होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।
क्या है मामला?
गुरुवार रात करीब 7 बजे, धनबाद के ओजोन गैलेरिया मॉल के चौथे तल पर स्थित एक बाथरूम में अचानक फायरिंग की आवाज से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और मॉल में अफरा-तफरी मच गई।
घायल हुआ युवक, अस्पताल में भर्ती
फायरिंग में गोविंदपुर के लाल बाजार निवासी सुनील कुमार वर्णवाल घायल हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि गोली बिल्डर चंदन सिंह की पिस्टल से चली थी।
बाथरूम से बरामद हुए कारतूस
पुलिस ने मौके से दो कारतूस बरामद किए, जो बाथरूम और उसके समीप के कॉरिडोर से मिले।
घायल को खुद पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद चंदन सिंह ने खुद घायल सुनील वर्णवाल को उठाकर असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे यह संकेत भी मिले कि फायरिंग आकस्मिक हो सकती है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस कर रही हर पहलू की गहराई से जांच
फिलहाल पुलिस इस केस को अत्यधिक गंभीरता से ले रही है। न सिर्फ फॉरेंसिक जांच हो रही है, बल्कि सीसीटीवी फुटेज, मॉल स्टाफ और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।
संभावित धाराओं के तहत हो सकती है कार्रवाई
बताया जाता है कि अगर जांच में चंदन सिंह की लापरवाही या नियम उल्लंघन सामने आता है, तो उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।