Home » Dhanbad News : सरकारी शराब दुकानों में बिक रही थी नकली अंग्रेजी शराब, 450 बोतल जब्त, पांच सेल्समैन गिरफ्तार

Dhanbad News : सरकारी शराब दुकानों में बिक रही थी नकली अंग्रेजी शराब, 450 बोतल जब्त, पांच सेल्समैन गिरफ्तार

Jharkhand News : छापेमारी में मेमको मोड़ स्थित सरकारी शराब दुकान से 217 बोतल नकली शराब और गोल बिल्डिंग दुकान से 233 बोतल नकली शराब बरामद की गई।

by Rakesh Pandey
Dhanbad fake liquor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : जिले में संचालित सरकारी शराब दुकानों में नकली अंग्रेजी शराब बेचे जाने का बड़ा मामला सामने आया है। गुरुवार देर शाम, रांची उत्पाद मुख्यालय की विशेष टीम ने मेमको मोड़ और गोल बिल्डिंग स्थित दो सरकारी शराब दुकानों पर एक साथ छापेमारी कर 450 नकली शराब की बोतलें जब्त की हैं। टीम ने मौके से पांच सेल्समैन को हिरासत में लेकर धनबाद उत्पाद विभाग को सौंप दिया है।

लगातार मिल रही थी शिकायतें

रांची उत्पाद मुख्यालय को पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि धनबाद की सरकारी शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक दाम पर नकली शराब बेची जा रही है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। मामले की जानकारी धनबाद उपायुक्त को दी गई और उनके निर्देश पर दंडाधिकारी आरएन ठाकुर को भी जांच में शामिल किया गया।

दो दुकानों में एक साथ हुई छापेमारी

दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गई छापेमारी में मेमको मोड़ स्थित सरकारी शराब दुकान से 217 बोतल नकली शराब और गोल बिल्डिंग दुकान से 233 बोतल नकली शराब बरामद की गई। दोनों जगहों पर लोकप्रिय ब्रांड्स की नकली शराब बेची जा रही थी। साथ ही, शराब की बिक्री एमआरपी से अधिक मूल्य पर की जा रही थी, जिसकी पुष्टि भी मौके पर हुई।

गिरफ्तार सेल्समैन और कानूनी कार्रवाई

छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए सेल्समैन:
मेमको मोड़: राजेश कुमार, आकाश सिंह, अजय कुमार सिंह
गोल बिल्डिंग: रंजीत कुमार, ब्रजेश कुमार

इन सभी को धनबाद उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

नकली शराब और ओवररेटिंग को लेकर गंभीर लापरवाही

धनबाद में लंबे समय से नकली शराब और ओवररेटिंग की शिकायतें सामने आ रही थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। गुरुवार को हुई छापेमारी से स्पष्ट हुआ कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य वसूला जा रहा था और नकली शराब की खुली बिक्री की जा रही थी।

उत्पाद विभाग पर भी उठे सवाल

इस घटना ने धनबाद उत्पाद विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभाग आमतौर पर अवैध शराब बिक्री और मिनी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करता है, लेकिन सरकारी दुकानों में चल रही इस तरह की गतिविधियों की भनक तक न लगना विभाग की निगरानी प्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता है। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठ रही है।

अधिकारी का बयान

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि सरकारी दुकानों में नकली शराब की बिक्री और ओवररेटिंग की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। दो दुकानों से नकली शराब की बड़ी खेप जब्त हुई है और पांच सेल्समैन को हिरासत में लिया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Read Also- Dhanbad News : भूमि उपसमाहर्ता कार्यालय धनबाद में एसीबी की छापेमारी, रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर

Related Articles