Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड का धनबाद जिला अवैध कोयला उत्खनन और इसके परिणामस्वरूप होने वाले भू-धसान व चाल धंसने की घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है। इन दुर्भाग्यपूर्ण हादसों में न केवल लोगों के घर-बार छिन रहे हैं, बल्कि कई लोग अपनी जान भी गँवा रहे हैं। ताजा मामला निरसा के मुगमा क्षेत्र का है, जहाँ रविवार को एक बार फिर भू-धसान की भीषण घटना हुई।
मुगमा स्टेशन रोड स्थित इंदिरा नगर में रविवार की सुबह तेज आवाज के साथ जमीन फट गई, जिसकी चपेट में आकर एक पूरी दुकान जमीन में समा गई। यह दुकान मनीष नामक एक युवक चलाया करता था, जो इसी दुकान से अपने परिवार का जीवन यापन करता था। गनीमत रही कि शनिवार रात दुकान बंद कर मनीष घर चला गया था और हादसे के वक्त दुकान में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
दुकान के पीछे चल रहा था अवैध उत्खनन
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस भू-धसान का मुख्य कारण दुकान के ठीक पीछे चल रहा अवैध कोयला उत्खनन का कार्य था। अवैध खनन के कारण आसपास की जमीन खोखली हो गई थी, जिसकी वजह से अचानक जमीन धँस गई। यह पहली घटना नहीं है। पिछले शनिवार को भी मुगमा क्षेत्र के चापापुर में अवैध उत्खनन के दौरान चाल गिरने से गोपालगंज गांव निवासी गोस्वामी नामक युवक की मौत हो गई थी, जबकि धीवर नामक एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह अस्पताल में इलाजरत है।
सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता: विधायक
निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने इस संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं है कि पूरे धनबाद में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खनन चल रहा है और इन घटनाओं में काफी संख्या में लोगों की जानें भी जा रही हैं।” उन्होंने सरकार से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।