धनबाद/Dhanbad Railway gatemen Suicide : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र तेतुलतल्ला निवासी रेलकर्मी पवन कुमार राउत का शव रविवार की देर रात वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी के घर से बरामद किया गया है। पवन दो दिनों से लापता था। पवन कुमार के घर वालों ने बैंक मोड़ थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस उसके मोबाइल का लोकेशन निकालकर सीनियर डीओएम अजय तिवारी के सरकारी बंगले तक पहुंची। बैंक मोड़ पुलिस ने देर रात शव को एसएनएमएमसीएच के मार्चरी में रख दिया है।
पुलिस ने सीनियर डीओएम आवास के पंप हाउस की जांच की तो रस्सी से रेलकर्मी पवन कुमार राउत का शव लटक मिला। पवन उनके घर में काम भी कर रहा था। रेल अधिकारी के अनुसार उन्हें भी नहीं पता कि पंप हाउस में पवन का शव कैसे मिला। पवन तेतुलमारी में गेटमेन के पद पर कार्यरत था। लेकिन वह ड्यूटी अधिकारी के घर में कर रहा था। शव मिलने के बाद रेलवे अधिकारी व कर्मियों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
चर्चा यह भी की जा रही है कि पवन घर में परेशान चल रहा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या की. हालांकि रेलवे अधिकारी के घर में ड्यूटी छोड़कर काम करने और वहां उसका शव मिलना कई चचाओं को जन्म दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।