Home » Dhanbad Road Accident: धनबाद में रफ्तार के साथ ट्रिपल राइडिंग बनी आफत, तीन युवकों की मौत

Dhanbad Road Accident: धनबाद में रफ्तार के साथ ट्रिपल राइडिंग बनी आफत, तीन युवकों की मौत

by Rakesh Pandey
Dhanbad Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद/Dhanbad Road Accident: तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद सड़क पर लापरवाही लोगों की जान ले रही है। खास तौर युवा वर्ग की बेफिक्री परिवारों को उजाड़ रही है लेकिन सुरक्षित चलने के प्रति संजीदगी नजर नहीं आ रही। इसी लापरवाही ने अब तीन नौजवान जिंदगियों को लील लिया है। यह घटना धनबाद जिले के गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के महाराजगंज स्थित कोटलडीह जोरिया के समीप हुई।

एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक जा रहे थे। तेज गति से यह बाइक अनियंत्रित होकर खजूर के पेड़ में टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।

Dhanbad Road Accident: तीन मृतकों में एक नाबालिग

पेड़ से जोरदार टक्कर के बाद जिन तीन नवयुवकों की मौत हुई उनमें एक नाबालिग है। बताया जाता है कि धनबाद जिले के बरवाअड्डा के मुर्राडीह निवासी 18 वर्षीय शाहिद अंसारी (पिता- सलीम अंसारी), लछुरायडीह, महाराजगंज के 12 वर्षीय हसमत अंसारी (पिता-रहमत अंसारी) और जंगलपुर गोविंदपुर निवासी 18 वर्षीय सोनू अंसारी (पिता इलियास अंसारी) एक ही बाइक पर सवार होकर टुंडी भोक्ता मेला देखने आए थे।

Dhanbad Road Accident: लछुरायडीह से नहाने के निकले थे जोरिया के लिए

शनिवार को तीनों लछुरायडीह से नहाने के लिए बाइक पर सवार होकर जोरिया की ओर निकले थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण बाइक चला रहे युवक ने कोटलडीह जोरिया के पास नियंत्रण खो दिया और तेज गति से उनकी बाइक पेड़ से जाकर टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले गई। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

Dhanbad Road Accident: घटना की खबर पाकर पहुंचे गांव के लोग

इस भीषण दुर्घटना में नाबालिग सहित तीन की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। घटना की खबर पाकर लड़कों के परिवारवाले और गांव के लोग पहुंच गए। उधर, पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिवारवालों को सौंप दिया गया। उधर, क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से बाइक चलाने के कारण ही तीनों युवकों की जान चली गई।

 

Read also:- Palamu Road Accident: हाइवा की चपेट में आने से माेपेड सवार बुजुर्ग दंपति की हुई दर्दनाक मौत

Related Articles