Home » Dhanbad Firing Incident : धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को अपराधियों ने मारी गोली । Dhanbad Crime News

Dhanbad Firing Incident : धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को अपराधियों ने मारी गोली । Dhanbad Crime News

by Rakesh Pandey
Dhanbad Firing Incident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad Outsourcing Company : धनबाद : झारखंड में बीसीसीएल के मुनीडीह क्षेत्र में संचालित इंदू नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी को अपराधियों ने गोली मारी है। मुनीडीह ओपी क्षेत्र के काली मंदिर के समीप गोपाल रेडी की कार पर अपराधियों ने फायरिंग की। इस दौरान एक गोली उनकी कार के अगले हिस्से में लगी, जबकि दूसरी गोली कार के पिछले दरवाजे को पार करते हुए उनकी जांघ में लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया, लेकिन इस खबर से अफरातफरी मच गई। उनके ड्राइवर ने घायल गोपाल रेड्डी को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल पहुंचाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह गोपाल रेड्डी मुनीडीह स्थित काली मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे।

पूजा कर वे मंदिर से बाहर निकले और अपनी कार की पिछली सीट पर सवार होकर घर के लिए निकले थे, तभी हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार एक 25 वर्षीय युवक ने उन पर गोली चला दी। पहली गोली कार के अगले हिस्से में लगी और वहीं फंस गई, जबकि दूसरी गोली उनकी जांघ में लगी। गोली चलते ही कार चालक उन्हें लेकर उनके आवास पर पहुंचा।

यहां से उन्हें एंबुलेंस से धनबाद भेजा गया। इधर घटन के तुरंत बाद मुनीडीह ओपी और पुटकी थाना पुलिस रेस हो गई। अपराधी की तलाशी में छानबीन शुरू कर दिया। पुलिस काली मंदिर के पास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल में जुटने लगे।


यहां बता दें कि मुनीडीह काली मंदिर के पास से चार रास्ते निकलते हैं। घटना के बाद अपराधी किस ओर भागा, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही है। सुबह का वक्त होने के कारण लोग भी काफी कम थे। बताया जाता है कि हाल के दिनों में ही गोपाल रेड्डी ने एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में इंदू आउटसोर्सिंग में ज्वाइन किया था।

Read Also- RANCHI CRIME NEWS: रांची में जुआ अड्डे पर छापेमारी, 18 जुआरी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment