लोहरदगा : Disaster Management officer Arrested : लोहरदगा जिला के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के साथ वरदान अस्पताल के संचालक के छोटे भाई अविराज राणा को भी गिरफ्तार किया है।
एसीबी की टीम ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को 15000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग के समीप स्थित वरदान हॉस्पिटल से हुई है। बताया जा रहा है कि आपदा प्रबंधन पदाधिकारी 50000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसपर पीड़ित ने 15000 रुपया दिया, जिसके साथ विभाकर कुमार को राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।
आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पर कुआं में डूबने से एक बच्चे की हुई मौत के मामले में मुआवजा देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।
फिलहाल एसीबी की टीम लोहरदगा में मौजूद है। उनसे पूछताछ की जा रही है। किसी को भी अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला स्तरीय एक बड़े पदाधिकारी के गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है।