जमशेदपुर : Dispute between transgender police station: बागबेड़ा थाना परिसर में बीती रात किन्नरों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान लगभग तीन घंटे तक थाना में हंगामा और तोड़फोड़ चलता रहा। किन्नरों ने थाना में रखे गमले तोड़ दिए। वहीं थाना परिसर में खड़ी एक कार का शीशा भी तोड़ दिया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को क्यूआरटी की मदद लेनी पड़ी। क्यूआरटी ने किन्नरों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी, जिससे तीन किन्नर घायल भी हुए।
इधर, शनिवार को किन्नर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी किशोर कौशल से मामले की लिखित शिकायत की। किन्नरों ने बताया कि शुक्रवार रात वे लोग पार्टी करके आ रहे थे। उसी बीच गुदडी बाजार के पास थाना का चालक प्रदीप और अन्य पुलिस कर्मियों ने रोका। रोकने का कारण पूछने पर पुलिस हाथापाई पर उतर आयी और मारपीट शुरू कर दिया। वे लोग रात को ही शिकायत करने बागबेड़ा थाना पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने सुबह आकर शिकायत करने को कहा।
सुबह 8 बजे थाना पहुंचने पर बताया गया कि उक्त चालक पर कार्रवाई करते हुए लाइन क्लोज कर दिया गया है। हालांकि लाइन क्लोज का प्रमाण मांगने पर पुलिस ने कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया।
Dispute between transgender police station:देर रात पुलिस ने की पिटाई
जानकारी देते हुए सोनू किन्नर ने बताया कि रात 10 बजे दोबारा थाना जाने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच ऊन लोगों ने कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। यह सिलसिला तड़के 4 बजे तक चला। इस घटना में इसके अलावा शिल्पी सिंह और पूजा किन्नर भी घायल हो गयीं।
इधर बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सभी किन्नर नशे में धुत थे. किन्नरों ने गार्ड रूम में घुसकर हथियार छीनने का प्रयास किया। वहां कांस्टेबल तेजू राम ने किन्नरों को रोकने का प्रयास किया। बावजूद किन्नरों ने कांस्टेबल से मारपीट की। मारपीट के दौरान कांस्टेबल चोट लगने से जख्मी हो गया।
Dispute between transgender police station: जांच के बाद होगी कार्रवाई : एसएसपी
मामले को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि किन्नरों ने मामले की शिकायत की थी, जिस पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।