Home » Doctor Murder Case : डॉक्टरों की हड़ताल पर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से मांगी दो-दो घंटे में रिपोर्ट

Doctor Murder Case : डॉक्टरों की हड़ताल पर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से मांगी दो-दो घंटे में रिपोर्ट

by Rakesh Pandey
Doctor Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Doctor Murder Case : कोलकाता के आरजी (राधा गोविंद) कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या से देश भर के चिकित्सकों में भारी आक्रोश है। इसे लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इधर, डाॅक्टरों की हड़ताल को केंद्र सरकार ने भी गंभीरता से लिया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्य के पुलिस बलों से हड़ताल से संबंधित रिपोर्ट हर दो घंटे में तलब की है। राज्य पुलिस बलों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि हड़ताल के मद्देनजर सभी राज्यों की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जानी चाहिए।

Doctor Murder Case : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-गठित की जाएगी समिति

देश भर में चिकित्सकों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय सुझाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि राज्य सरकारों सहित पक्षकारों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपना सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Doctor Murder Case : स्वास्थ्य मंत्रालय ने काम पर लौटने का किया अनुरोध

स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिकित्सकों को भरोसा दिया है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। वहीं, अभी देश के विभिन्न राज्यों में कई तरह की बीमारी पांव पसार रही है। ऐसे में सभी चिकित्सक अपने-अपने काम पर लौटें, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।चिकित्सकों से अनुरोध किया गया है कि वे व्यापक जनहित तथा डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने काम पर लौट आएं।

Doctor Murder Case : स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिले चिकित्सक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शनिवार को फेडरेशन आफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कालेजों एवं अस्पतालों के रेजिडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान सभी ने सुरक्षा से संबंधित मांगें रखीं, जिसपर मंत्री ने उनकी बातों को सुना और हरसंभव सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

Read Also-Doctors Nationwide Strike : केंद्र की डॉक्टरों से जल्द काम पर लौटने की अपील, सुरक्षा के लिए कमेटी का गठन कर रहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Related Articles