पॉलिटिकल डेस्क/Donald Trump Vs Nikki Haley : अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अमेरिका की सियासत की दुनिया में जबरदस्त गर्माहट है। वहीं बात अगर वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की करें तो डेमोक्रेट पार्टी के प्राइमरी चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करने के साथ ही सुपर ट्यूसडे को हुए प्राइमरी इलेक्शन में सिर्फ एक राज्य को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में उन्होंने जीत दर्ज की है।
इसके साथ ही बाइडन के विरोधी डोनाल्ड ट्रंप ने भी रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में अधिकतर राज्यों में जीत दर्ज की है। बता दें कि, ट्रंप की जीत के साथ ही खबर ये आ रहा है कि, निक्की हेली पर राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने का दबाव बढ़ गया है।
प्राइमरी इलेक्शन में जो बाइडन को जबर्दस्त सफलता
चुनाव में जो बाइडन को डेमोक्रेट प्राइमरी चुनाव में सिर्फ अमेरिकन सामोआ को छोड़कर अन्य राज्यों में जीत मिली है। जिसके बाद जो बाइडन को प्राइमरी चुनाव में कोई खास चुनौती नहीं मिल रही है। अब नवंबर में जो बाइडन ही डोनाल्ड ट्रंप के सामने राष्ट्रपति पद के तगड़े दावेदार हैं। जो बाइडन की बढ़ती उम्र को लेकर काफी बातें हो रही हैं, लेकिन जिस तरह से बाइडन ने प्राइमरी में जीत दर्ज की है, उसे देखते हुए लग रहा है कि शायद ही कोई नेता बाइडन की जगह ले पाए।
Donald Trump Vs Nikki Haley : 15 में 11 राज्यों में ट्रंप ने दर्ज की है जीत
डोनाल्ड ट्रंप सुपर ट्यूसडे को हुए 15 राज्यों के प्राइमरी चुनाव में से 11 में जीत दर्ज कर चुके हैं। निक्की हेली को सिर्फ वेर्मोन्ट में जीत मिली है। वहीं ट्रंप को कैलिफोर्निया, टेक्सास, नॉर्थ कैरोलाइना, टेनेसी, अलबामा, वर्जीनिया, ओकलाहामा, अरकंसास, मैसाच्युसेट्स, उटा, मिनेसोटा, कोलोराडो और मेन में जीते हैं।
ट्रंप के पास 244, निक्की को 43 डेलिगेट्स का समर्थन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदारी जीतने के लिए 1215 डेलिगेट्स के समर्थन जरूरत होती है। वहीं सुपर ट्यूसडे के नतीजों से पहले ही ट्रंप के पास 244 डेलिगेट्स का समर्थन था। वहीं निक्की हेली के पास 43 डेलिगेट्स का समर्थन है। इसके बाद जब ट्रंप सुपर ट्यूसडे इलेक्शन में लगभग क्लीन स्वीप कर चुके हैं तो यकीनन ट्रंप राष्ट्रपति पद की दावेदारी जीतने के करीब आ गए हैं।
निक्की को मिली थी कोलंबिया प्राइमरी चुनाव में जीत
बता दें कि, निक्की हेली ने बीते शनिवार को ही कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट के प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की थी और किसी प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज करने वाली वे अमेरिकी इतिहास की पहली रिपब्लिकन महिला हैं। हालांकि सुपर ट्यूजडे के नतीजों के बाद Nikki Haley के लिए राह काफी मुश्किल लग रही है।
READ ALSO : गैंगरेप का शिकार हुई स्पेन की महिला ने बचायी देश की इज्जत, कहा-भारत एक महान देश है