नई दिल्ली। Draupadi Murmu : राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग, भारतीय राजस्व सेवा (सीमा-शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) और भारतीय सांख्यिकी सेवा के प्रशिक्षुओं को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युवा नौकरशाहों से कहा कि उनका अपनी पूरी सत्यनिष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी से काम करना देश की जनता के विकास की गति तय करने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा। अब जब विभिन्न विभागों के पदों पर तैनात होंगे तो आपको हमेशा याद रखना है कि आपके कार्य और फैसले नागरिकों के जीवन पर प्रभाव डालेंगे।
गांधी के अंत्योदय के सिद्धांत को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा : Draupadi Murmu
राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने यह भी कहा कि आप सभी अफसर देश को विकसित बनाने की प्रक्रिया में बदलाव लाने वाले एजेंट की भूमिका निभाएंगे। आपको गांधी के अंत्योदय के सिद्धांत और जनकल्याण के काम को आखिरी और सबसे गरीब व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। इस अमृत काल में आपको नए मानक स्थापित करने होंगे।
आप जनता के विश्वास को कायम रखेंगे : Draupadi Murmu
राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने युवा नौकरशाहों से कहा कि आपसे उम्मीद की जाती है कि आप जनता के विश्वास को कायम रखेंगे और वित्तीय विवेक को सहेजकर रखेंगे। कोई भी फैसला आपको सच्चाई, पारदर्शिता व ईमानदारी से लेना होगा। उन्होंने कैग की रिपोर्ट ऑनलाइन आने पर खुशी जताने के साथ ही कहा कि इस विभाग में कामकाज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से होगा।
ईमानदारी के सबसे ऊंचे मानक स्थापित करने होंगे : Draupadi Murmu
राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने आगे कहा कि उन्हें ईमानदारी के सबसे ऊंचे मानक स्थापित करने होंगे। आप सभी को बतौर प्रशासक, जांचकर्ता, वकील व नीति निर्माता का काम करना है। भारतीय सांख्यिकी सेवा के प्रशिक्षुओं से कहा कि आपको सर्वे के अभियानों में एआइ, बिग डाटा, डाटा साइंस व अन्य आधुनिक विधियों का इस्तेमाल करना होगा।
READ ALSO : दुबई में नजरबंद हुआ महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, लाया जाएगा भारत