Home » Kolkata News : कोलकाता के आसमान में दिखीं ड्रोन जैसी वस्तुएं, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Kolkata News : कोलकाता के आसमान में दिखीं ड्रोन जैसी वस्तुएं, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

फोर्ट विलियम भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय है। ऐसे में ड्रोन जैसी उड़न वस्तुओं का इन इलाकों के ऊपर उड़ना किसी गहरी साजिश की आशंका को जन्म देता है।

by Rakesh Pandey
kolkata drone news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता: कोलकाता के आकाश में मंगलवार रात ड्रोन जैसी उड़न वस्तुएं देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। इन अज्ञात वस्तुओं को शहर के कई संवेदनशील क्षेत्रों के ऊपर उड़ते हुए देखा गया, जिससे जासूसी की आशंका जताई जा रही है। कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है।

10 के करीब ड्रोन जैसी वस्तुएं देखी गईं

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन उड़न वस्तुओं की संख्या 8 से 10 के बीच थी। पहली बार इन्हें हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र के कर्मियों ने देखा। इसके बाद ये ड्रोन विद्यासागर सेतु, मैदान, विजय द्वार (फोर्ट विलियम) जैसे रणनीतिक और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों के ऊपर मंडराते हुए नजर आए।

इन वस्तुओं की दिशा महेशतला (दक्षिण 24 परगना) की ओर से आती हुई प्रतीत हुई। बाद में इन्हें पार्क सर्कस और शहर के पूर्वी हिस्सों में भी देखा गया। कुछ समय बाद ये सभी उड़न वस्तुएं अचानक गायब हो गईं।

फोर्ट विलियम और अन्य इलाकों में दिखना गंभीर संकेत

गौरतलब है कि फोर्ट विलियम भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय है और इस क्षेत्र को उच्च सुरक्षा क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में ड्रोन जैसी उड़न वस्तुओं का इन इलाकों के ऊपर उड़ना सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि किसी गहरी साजिश की आशंका को जन्म देता है।

केंद्र सरकार ने रिपोर्ट तलब की, जांच जारी

एक वरिष्ठ राज्य अधिकारी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हर संभावित एंगल से जांच कर रही हैं, जिनमें विदेशी जासूसी की आशंका भी शामिल है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि वे कोलकाता पुलिस से लगातार संपर्क में हैं और वास्तविकता का पता लगाने की कोशिश जारी है।

Read Also- अपनी सुरक्षा को मजबूत बना रहीं बेटियां, रांची की 360 को मिला कराटे में ऑरेंज बेल्ट

Related Articles