Home » RANCHI CRIME NEWS: रांची में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार

RANCHI CRIME NEWS: रांची में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 88 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कांके रोड इलाके में कुछ ड्रग पेडलर्स सक्रिय हैं, जो ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की तस्करी कर बाजार में बेच रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने शातिर तस्कर दुर्गा सिंह पर नजर रखना शुरू किया। दुर्गा अपने गिरोह के साथ गढ़वा से रांची की ओर ब्राउन शुगर लेकर आ रहा था। पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी कर सभी रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी। इसी दौरान एक पुख्ता सूचना मिली कि दुर्गा एक कार से कांके रोड की ओर ड्रग्स लेकर आ रहा है। पुलिस के मुखबिरों ने कार का नंबर भी साझा कर दिया। जैसे ही कार कांके रोड की ओर मुड़ी, पुलिस ने उसे घेर लिया। कार सवार कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते कोई भाग नहीं सका। तलाशी के दौरान कार से 88 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।

पुलिस ने दुर्गा सिंह के अलावा गूंजन कुमार सिंह, रंजन बैठा, अमरजीत यादव और सागर कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दुर्गा पहले भी ड्रग तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।

Related Articles