Home » DU Student Suicide : नए आईफोन 15 के चक्कर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए डीयू छात्र ने की आत्महत्या

DU Student Suicide : नए आईफोन 15 के चक्कर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए डीयू छात्र ने की आत्महत्या

DU Student Suicide : 94 हजार की ठगी के बाद मां को भेजा था आखिरी मैसेज अब और बोझ नहीं बनना चाहता

by Anurag Ranjan
DU student commits suicide after falling victim to online iPhone 15 scam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में बीकॉम का छात्र रहे 19 वर्षीय महेश राणा ने ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद आत्महत्या (DU Student Suicide) कर ली। पुलिस के अनुसार, महेश ने 14 जुलाई को अपने घर को बिना बताए छोड़ दिया था और अपनी मां को एक मार्मिक संदेश भेजा जिसमें उसने लिखा कि वह अब अपने परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहता और उससे 94 हजार रुपए की साइबर ठगी हो चुकी है।

महेश ने आखिरी मैसेज में अपनी मां से आग्रह किया कि वह इस ठगी की शिकायत साइबर पुलिस में दर्ज कराएं। इसके बाद 14 जुलाई की शाम परिवार ने जहांगीरपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस को 15 जुलाई को रोहिणी इलाके में हैदरपुर नहर में बने जाले में फांसी उसकी लाश मिल गई थी, लेकिन शरीर फूल जाने के कारण पहचान नहीं हो सकी थी।

मृतक की पहचान तब हो पाई जब 19 जुलाई को महेश की मां की सहेली मृदुला मरांडी ने एक अखबार में अज्ञात शव का विज्ञापन देखा और फोटो से उसे पहचान लिया। वे तुरंत कुछ लोगों के साथ अम्बेडकर अस्पताल गईं और शव की पुष्टि कर परिजनों को सूचित किया। जांच में सामने आया कि महेश पहले से ही आईफोन 13 इस्तेमाल करता था, लेकिन हाल ही में वह आईफोन 15 सस्ते में खरीदने के प्रयास में ऑनलाइन ठगों के जाल में फंस गया। ठगों ने उससे छोटी-छोटी किश्तों में करीब 94 हजार रुपए महज एक घंटे के भीतर ठग (DU Student Suicide) लिए थे।

परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर पुलिस ठगों तक पहुंचने, उनकी गिरफ्तारी और ठगी की रकम बरामद करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। महेश का परिवार मूल रूप से दार्जिलिंग से है। उसके पिता रंजन राणा वहां व्यवसाय करते हैं, मां दिल्ली में जहांगीर पूरी के ईई ब्लॉक में रहती हैं और एक निजी कंपनी में ऑफिस एडमिन हैं, एक बड़ी बहन एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना (DU Student Suicide) के बाद से परिवार गहरे सदमे में है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या ऑफर के झांसे में न आएं और ठगी के शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।

Read Also: Delhi Digital Arrest : फर्जी पुलिस बनकर फर्जी FIR के नाम पर 35 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment