Home » Dumka road accident : हाईवा की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

Dumka road accident : हाईवा की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक-युवती को शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

by Anurag Ranjan
Dumka road accident : हाईवा की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर हरिपुर मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बोल्डर से लदे एक हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती बाइक से शिकारीपाड़ा की ओर से आ रहे थे। हरिपुर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोल्डर लदी हाईवा से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक पर बंगाल का नंबर प्लेट अंकित था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे पश्चिम बंगाल के निवासी हो सकते हैं।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक-युवती को शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

मृतक की पहचान अब तक नहीं

खबर लिखे जाने तक मृतक युवक और घायल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी पहचान के लिए प्रयासरत है और मामले की जांच कर रही है।

Read Also: कोलकाता में झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, एक बुजुर्ग की मौत, 200 लोग हुए बेघर

Related Articles