Home » Dunki के नए गाने Banda ने मचाई धूम, शाहरुख का रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया

Dunki के नए गाने Banda ने मचाई धूम, शाहरुख का रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया

by The Photon News Desk
Dunki
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 2023 में दो हिट देने के बाद तीसरी मूवी “Dunki” के लिए बिल्कुल तैयार हैं सिल्वर स्क्रीन के बादशाह शाहरुख खान। शाहरुख की फिल्म Dunki का चौथा गाना Banda रिलीज कर दिया गया है। गाने के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस गाने को फैंस का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। राजकुमार हिरानी की डायरेक्शन में बनी फिल्म Dunki 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

गाने का रोमांटिक अंदाज

इस गाने में शाहरुख खान अपने फेमस अंदाज यानी की रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं और तापसी के लिए पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार दिख रहे हैं। गाने में उनकी एक्शन-पैक्ड अदाओं ने फैंस के बीच फिल्म Dunki को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है। Banda गाने को पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ की आवाज़ ने एक अलग सा टच भी दिया है। वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए गाने को बेहतरीन आवाज देने के लिए दलजीत दोसांझ का शुक्रिया किया हैं।

सोशल मीडिया पर छाई धूम

Dunki के इस नए गाने Banda की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है, और लोग इसे खूबी शेयर कर रहे हैं। शाहरुख खान के इस नए रूप ने लोगों को काफ़ी खुश कर दिया है और इस गाने को सराहना मिल रही है।

फिल्म “Dunki” में कई सितारे होंगे अहम रोल में

फिल्म “Dunki” में शाहरुख खान के अलावा कई सितारे मौजूद होंगे। आपको बता दें कि तापसी पन्नू, बोमानी इरानी, सतीश शाह, दिया मिर्जा, विक्रम कोचर और विक्की कौशल जैसे कई अभिनेता हैं, जो अहम रोल में नजर आएंगे। शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी दर्शकों को एक नए अंदाज में देखने को मिलेगी, वहीं ऐसा पहली बार हुआ है कि शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इसका निर्माण शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।

READ ALSO : सालार’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, प्रभास के एक्शन की झलक देखकर कायल हुए दर्शक

Related Articles