Home » Durga Puja 2025 : 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक रांची में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानें क्या होगा समय : Ranchi Traffic System

Durga Puja 2025 : 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक रांची में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानें क्या होगा समय : Ranchi Traffic System

Jharkhand Hindi News : दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है

by Rakesh Pandey
Ranchi Traffic System
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi Durga Puja traffic : रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक विभाग ने 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस अवधि में शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी और भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

Traffic Route Change Ranchi : भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

दुर्गा पूजा के दौरान सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन ही सुबह 4 से 8 बजे के बीच शहर में आ-जा सकेंगे। ट्रैफिक जाम से बचने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Parking Arrangement Durga Puja : ड्रॉप गेट की व्यवस्था

Ranchi Traffic System : भारी वाहनों को रोकने के लिए निम्नलिखित स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं:

लॉ यूनिवर्सिटी, कांके

बोड़ेया रिंग रोड

बीआईटी रिंग रोड

खेलगांव से कोकर मार्ग

दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली

रामपुर, खरसीदाग, ब्रीजफोर्ड स्कूल

बिरसा चौक, शहीद मैदान

Ranchi Durga Puja Traffic : निजी और यात्री वाहनों के लिए रूट डायवर्जन


मेन रोड: कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक और सुजाता चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

पिस्का मोड़ से रातू रोड: छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज और हरमू चौक जाएंगी।

हरमू से रातू रोड: चार पहिया वाहन किशोरगंज चौक तक, दोपहिया वाहन पहाड़ी मंदिर होते हुए पिस्का मोड़ तक जा सकेंगे।

हरमू बाईपास रोड: वाहन बीजेपी कार्यालय से पीपर टोली, कटहल मोड़ और हेहल अंचल से गुजरेंगे।

कांके रोड: वाहन जाकिर हुसैन पार्क और रेडियम रोड से होकर कचहरी चौक तक जाएंगे।

लालपुर चौक: वाहन जेपीएससी कार्यालय तक ही जा सकेंगे।

बरियातू रोड: वाहन रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक जाएंगे।

डंगराटोली चौक: वाहन मिशन चौक तक ही आ सकेंगे।

कोकर से लालपुर: मार्ग वन-वे रहेगा, वापसी कांटाटोली होकर होगी।

Ranchi Durga Puja Parking : पार्किंग व्यवस्था

Ranchi Traffic System : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर में कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स

जिला स्कूल, बालकृष्ण स्कूल कैंपस

मिशन चौक

रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़

साधु यादव मैदान

राम लखन यादव कॉलेज

हरमू मैदान

बरियातू मैदान

योगदा सत्संग मठ, संत जॉन स्कूल

कैंब्रियन स्कूल के आगे

शहीद मैदान

न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड

बड़ा तालाब नदी ग्राउंड

दुर्गा मंदिर जायसवाल पेट्रोल पंप

नागाबाबा खटाल पार्किंग, जाकिर हुसैन पार्क

मुक्तिधाम से किशोरगंज सड़क किनारे।

Read Also- RANCHI POLICE NEWS: देर रात शहर में सुरक्षा का जायजा लेने निकले SSP, रात्रि गश्ती और क्राइम कंट्रोल को लेकर दिए निर्देश

Related Articles

Leave a Comment