Home » Sadar Hospital Jamshedpur : एसडीओ के निरीक्षण में जमशेदपुर सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब मिले 4 डॉक्टर, हुआ शो-कॉज

Sadar Hospital Jamshedpur : एसडीओ के निरीक्षण में जमशेदपुर सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब मिले 4 डॉक्टर, हुआ शो-कॉज

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने सदर अस्पताल, जमशेदपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सदर अस्पताल के चार डाक्टर ड्युटी से गायब मिले। इस पर एसडीओ ने इन चारों डाक्टरों को शोकॉज करने का निर्देश दिया है। इसके बाद सिविल सर्जन ने इन सभी डाकटरों को शो-कॉज कर दिया है। एसडीओ ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और चिकित्सीय सुविधाओं एवं संसाधनों का अवलोकन किया। ओपीडी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग समेत अन्य विभागों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
गौरतलब है कि लोगों की शिकायत थी कि सदर अस्पताल में डाक्टर नहीं बैठते। अपनी ड‍्यूटी के दौरान भी वह गायब रहते हैं। इसी के बाद एसडीओ ने सदर अस्पताल का औचक मुआयना किया और उनके निरीक्षण में गायब डाक्टर पकड़े गए।

इन चार डाक्टरों को किया गया शोकॉज

निरीक्षण के दौरान ओपीडी में जो चार डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए, उनमें ईएनटी की डॉ. प्रीति पांडेय, स्किन की डॉ. निकिता गुप्ता, गाइनोकोलॉजी की डॉ. गीताली घोष और डेंटल के डॉ. विमलेश कुमार शामिल हैं। इन डॉक्टरों को अस्पतला से बिना पूर्व अनुमति के गायब रहने पर सिविल सर्जन को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। साथ ही, डाक्टरों का रोस्टर उनके कक्ष में और कक्ष के बाहर चिपकाने की भी हिदायत दी गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल के सभी वार्डों और शौचालयों की सफाई को भी देखी। पेयजल की उचित व्यवस्था करने के साथ रजिस्टर को अपडेट रखने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, नियमित रूप से बेडशीट बदलने और डॉक्टर के विजिट के बारे में भी जानकारी ली।

Read also Jamshedpur Crime : कदमा में आपराधिक घटना की साजिश रच रहे दो बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

Related Articles