नई दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस की एंटी पीओ/जेल बेल सेल ने छिनतई, डकैती, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, मारपीट और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित 15 भगोड़े अपराधियों (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर्स) को दो हफ्तों तक चलाए अभियान के दौरान पकड़ा है। इस ऑपरेशन में सरकारी पोर्टलों और जमीनी खुफिया जानकारी के संयोजन से डिजिटल इंडिया के तहत तकनीक आधारित पुलिसिंग का शानदार प्रदर्शन किया गया।
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि जिसे की एक संयुक्त टीम ने एसीपी ऑपरेशंस राम अवतार की देखरेख में यह कार्रवाई की। टीम ने 9 भगोड़ों की स्थिति को ई-प्रिजन, आईसीजेएस (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) और पीओएमएस (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर मैनेजमेंट सिस्टम) जैसे पोर्टलों के जरिए जेल में होने की पुष्टि की। शेष 6 भगोड़ों को तकनीकी निगरानी और जमीनी खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया।ई-प्रिजन, आईसीजेएस और पीओएमएस ने भगोड़ों की स्थिति की त्वरित पुष्टि, समय और संसाधनों की बचत, पुलिस, जेल और न्यायपालिका के बीच बेहतर समन्वय और डेटा आधारित पुलिसिंग में काफी मदद की।
पकड़े गए अपराधियों में रमेश उर्फ सनी, राहुल उर्फ मोनू, सतबीर उर्फ सत्ते, गिरीवर चौहान उर्फ कालू, धीरेंद्र उर्फ बिन्नी, राजन उर्फ भोला, इंदर, शंकर, नवीन उर्फ राहुल, विनोद कुमार, नगमा, सागिर उर्फ साकिर, बलकिशन उर्फ काके, अनिल उर्फ टोनी और अजीत उर्फ जीतू शामिल