Home » ED RAID : राजेश और भरत को ईडी ने किया गिरफ्तार ,लैंड स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय ने की कार्रवाई

ED RAID : राजेश और भरत को ईडी ने किया गिरफ्तार ,लैंड स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय ने की कार्रवाई

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए राजेश राय और भरत प्रसाद को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की गिरफ्तारी चेशायर होम रोड जमीन के मामले में हुई है। राजेश राय ने ही पुनीत भार्गव को चेशायर होम रोड की जमीन बेची थी।

पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के करीबी पुनीत भार्गव ने इस जमीन में करोड़ों रुपए का निवेश किया है। पुनीत भार्गव ने रांची के चेशायर होम रोड में जिस भूमि की डील की थी, उसकी रजिस्ट्री के लिए एक करोड़ अस्सी लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की गई। सारे पैसों का ट्रांजेक्शन चेक के माध्यम से राजेश राय को किया। पूरी राशि के भुगतान के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के एकाउंट के आठ चेक का इस्तेमाल किया गया।

पुनीत भार्गव ने राजेश राय से 6 फरवरी 2021 को जमीन खरीदी और दो महीने बाद इस भूखंड को 1 करोड़ 80 लाख रुपए में विष्णु अग्रवाल को बेच दी। इस लिहाज से देखें तो पुनीत भार्गव को डेढ़ लाख रुपए का मुनाफा हुआ, लेकिन इस पूरी डील में पुनीत भार्गव को करीब 5.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

क्योंकि पुनीत भार्गव ने जमीन रजिस्ट्री करने के एवज में राजेश राय को 1 करोड़ 78 लाख 55 हजार 800 रुपए का भुगतान किया और करीब 7 लाख रुपए का खर्च स्टाम्प और कोर्ट फीस में हुआ था।

Related Articles