Home » CM के प्रेस सलाहकार सहित कई के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

CM के प्रेस सलाहकार सहित कई के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

by Rakesh Pandey
ED RAID
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : ED Raids in Jharkhand: झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक बार फिर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई है। बुधवार को सुबह-सुबह ED की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बार ED की टीमें रांची के अलावा साहिबगंज, देवघर व कोलकाता के अलावा अन्य जगहों पर एक साथ दबिश दे रही हैं।

 

Hemant Soren

Hemant Soren

ED RAID : पिंटू के ठिकानों सहित खंगाले जा रहे कई आइएएस के ठिकाने

ED की टीमें जिन ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, उनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ऊर्फ पिंटू के रांची स्थित ठिकाने हैं। साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के राजस्थान व साहिबगंज के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

इसके अलावा आर्किटेक्ट बिनोद कुमार, खोदानिया ब्रदर्स साहिबगंज, पूर्व विधायक पप्पू यादव (साहिबगंज), पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे (हजारीबाग), अभय सरावगी कोलकाता सिपाही अवधेश कुमार के ठिकाने शामिल हैं।

ED RAID : विनोद सिंह के घर मंगाया गया प्रिंटर

ED की ओर से दी जा रही दबिश के क्रम में विनोद सिंह के आवास पर छापेमारी के दौरना प्रिंटर भी मंगाया गया है। इस बात की चर्चा है कि विनोद सिंह के आवास पर कुछ अहम दस्तावेज ईडी की टीम को मिले हैं।

READ ALSO: Kolhan University: काेल्हान विश्विद्यालय में पीजी नामांकन के लिए 6 काे जारी हाेगी पहली मेधा सूची

Related Articles