Home » धनबाद DTO के घर सहित कई ठिकानों पर ED की रेड, जमीन घोटाले की खुलेगी पोल

धनबाद DTO के घर सहित कई ठिकानों पर ED की रेड, जमीन घोटाले की खुलेगी पोल

बताया जाता है कि जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडेय ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी करायी थी। जिसमे बताया गया था कि ईडी की चार्जशीट से पांडेय का नाम हटाने के लिए अधिवक्ता सुजीत कुमार ने करोड़ों रुपये लिए थे।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: रांची की परवर्तन निदेशालय (ED) ने धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) दिवाकर सी द्विवेदी के झारुडीह स्थित फ्लैट में छापामारी की है। झारुडीह के देव विहार अपार्टमेंट के नौवें तल पर द्विवेदी का फ्लैट है। छापामारी के लिए ईडी की छह सदस्यीय टीम यहाँ पहुंची है। इसमें एक महिला अधिकारी भी हैं। टीम ने सुबह नौ बजे छापामारी शुरू की है।

जानकारी के अनुसार ईडी पंडरा थाना में दर्ज एक मामले को लेकर परवर्तन निदेशालय को मैनेज करने का आरोप है। मैनेज करने को लेकर पांच करोड़ रुपये लेनदेन करने का मामला सामने आ रहा है। यह मामला जमीन घोटाला से जुड़ा हुआ है।

क्या है मामला?

बताया जाता है कि जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडेय ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी करायी थी। जिसमे बताया गया था कि ईडी की चार्जशीट से पांडेय का नाम हटाने के लिए अधिवक्ता सुजीत कुमार ने करोड़ों रुपये लिए थे, फिर भी नाम नहीं हटा पाया। जब पैसे वापस मांगा गया तो अधिवक्ता ने 54 चेक और अपनी कार दी। साथ ही अपहरण का भी प्रयास किया। चेक कैश नहीं होने पर प्राथमिकी कराई।

Related Articles