साहिबगंज : झारखंड में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी है। सभी नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। आचार संहिता लागू है, लेकिन इन सबके बावजूद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की सक्रियता कम शिथिल नहीं हुई है। ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
ताजा मामला खनन घोटाले का है। 1250 करोड़ रुपये के खनन घोटाले में फरार चल रहे दाहु यादव की खोज में गुरुवार को ईडी के अधिकारियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्ठा स्थित उसके आवास पर छापेमारी की। हालांकि, इस दौरान क्या-क्या बरामद हुआ, यह स्पष्ट नहीं हाे पाया है। ईडी की टीम सुबह में यहां पहुंची और छापेमारी की। ईडी अधिकारी अपने साथ सीआरपीएफ के जवान लेकर पहुंचे थे।

चुनाव लड़ रहे दाहु के भाई!
गौरतलब हो कि दाहु के भाई व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। गुरुवार की सुबह उनके नामांकन जुलूस की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान ईडी ने छापेमारी की। खनन घोटाले में दाहु यादव के छोटे भाई सुनील यादव व उसके पिता पशुपति यादव को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी के दवाब में दाहु के बेटे राहुल यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। हालांकि, सभी इन दिनों जमानत पर बाहर हैं। इससे पूर्व ईडी ने दाहु यादव व सुनील यादव के घर की कुर्की जब्ती भी की थी। वैसे खनन घोटाले में जेल भेजे गए अधिकतर लोग जमानत पर बाहर आ चुके हैं। हालांकि दाहु के भाई सुनील यादव चुनाव लड़ेंगे कि नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Read Also –JMM ने जारी की तीसरी लिस्ट, चुन-चुन कर उतारे हैं उम्मीदवार

