Home » विधायक-सांसद को छोड़ें, हेमंत के घर छापेमारी करे जांच एजेंसी, हजारों करोड़ मिलेंगे: ढुलू महतो

विधायक-सांसद को छोड़ें, हेमंत के घर छापेमारी करे जांच एजेंसी, हजारों करोड़ मिलेंगे: ढुलू महतो

by Rakesh Pandey
New Trouble Dhullu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : प्रदेशभर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के गठजोड़ से हेमंत सोरेन सरकार ने लूट मचा रखी है। सबको पता है कि सीएम खुद एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं।

हेमंत के घर छापेमारी करे जांच एजेंसी

विधायक व सांसद को छोड़ें, प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन के घर व ठिकानों की छापेमारी करे जांच एजेंसी, वहां से हजारों करोड़ रुपये मिलेंगे। ये बातें शनिवार शाम जामताड़ा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो ने कहीं। ढुलू प्रदेश में जेएमएम, कांग्रेस व राजद की गठबंधन सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार व राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए करोड़ों रुपये की घटना को लेकर मीडिया से रूबरू हुए।

सत्तारूढ़ गठबंधन की पार्टियों में चल रही है भ्रष्टाचार के कीर्तिमान गढ़ने की प्रतियोगिता

ढुलू ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा आज देशभर में सबको पता चल चुका है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेस पार्टी देश में भ्रष्टाचार के रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रदेश की हेमंत सरकार पहले ही भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता में आगे निगल चुकी है। यहां तो प्रशासनिक अधिकारी ही जांच एजेंसियों के निशाने पर चढ़ रहे और करोड़ों के अवैध कारोबार से जमा किए हुए काले धन जब्त किए जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, यहां तो खुद सीएम जांच के दायरे में काफी अरसे आ चुके हैं। हेमंत सरकार के गठबंधन में शामिल तमाम पार्टियों के बीच भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान गढ़ने की मानो प्रतियोगिता चल रही है।

अकेले झारखंड में 7000 करोड़ की लूट

बाघमारा विधायक ने कहा कि विभिन्न जांच एजेंसियों की छापेमारी में अकेले झारखंड में 70000 करोड़ रुपये के घोटाले उजागर हुए हैं। उधर, नेशनल हेराल्ड मामले में 750 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने जब्त की है, इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी बेल पर हैं। अब एक सांसद के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कैश बरामद हुए हैं। यहां बड़े मियां तो बड़े मियां हैं, छोटे मियां सुभान अल्लाह.हैं। कहा, जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ और झारखंड में शराब, खनिज, जमीन, बालू, कोयला व पत्थर की लूट मची है इससे पूरा प्रदेश त्राहिमाम है। महादेव एप के मामले में छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर 500 करोड़ रुपये लेने के मामले उजागर हुए हैं। इससे साफ है कि जहां-जहां कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की सरकार है, वहां-वहां आकंठ भ्रष्टाचार व्याप्त हो चुका है।

कोयलांचल में चल रहा माफिया राज, कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे

ढुलू ने कहा पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। वहीं, कोयलांचल में पुलिस की सह पर माफिया राज चल रहा है। धनबाद में एसएसपी के घर छापेमारी हो तो यहां से भी पांच सौ करोड़ रुपये जांच एजेंसी को मिल जाएंगे। कानून-व्यवस्था का यह हाल है कि जेल के अंदर भी हथियार पहुंच जा रहा और खून-खराबा जारी है। कहा पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। जनता सब देख रही है, आने वाले समय में लोक सभा व विधान सभा चुनावों में जनता ही इन्हें जवाब देगी।

इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, पूर्व नपं अध्यक्ष व जामताड़ा से भाजपा विधान सभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र मंडल, मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ, भाजपा नगर महामंत्री सुमित शरण, भाजपा मीडिया प्रभारी अंगभूति झा व दर्जनों भाजपा कार्यकार्ता मौजूद रहे।

READ ALSO : तेलंगाना में अकबरुद्दीन ओवैसी बने प्रोटेम स्पीकर, भाजपा विधायकों ने शपथ लेने से किया इनकार

Related Articles