Home » ED-summon-Robert-Vadra : नई दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रॉबर्ट वाद्रा को समन भेजकर किया तलब

ED-summon-Robert-Vadra : नई दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रॉबर्ट वाद्रा को समन भेजकर किया तलब

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : देश की शीर्ष वित्तीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन (Money Laundering) के एक हाई-प्रोफाइल मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाद्रा को पूछताछ के लिए तलब किया है। यह मामला हरियाणा के शिकोहपुर में जमीन के एक विवादित सौदे से जुड़ा हुआ है।

पहले समन पर नहीं हुए थे पेश

वाद्रा (उम्र 56 वर्ष) को ईडी ने पहली बार 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे उस दिन पेश नहीं हुए थे। इसके बाद अब मंगलवार को उन्हें दोबारा समन जारी कर एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

पीएमएलए के तहत दर्ज होगा बयान

सूत्रों के मुताबिक, वाद्रा से पूछताछ के दौरान उनका बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया जाएगा। यह प्रक्रिया ईडी के जांच दायरे का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि शिकोहपुर भूमि सौदे में किसी प्रकार का अवैध वित्तीय लेनदेन हुआ या नहीं।

शिकोहपुर जमीन सौदे से जुड़ा है मामला

यह पूरा मामला हरियाणा के शिकोहपुर क्षेत्र में एक भूमि सौदे से संबंधित है, जो वर्षों से विवादों में रहा है। बताया जा रहा है कि इस सौदे में कुछ ऐसी वित्तीय अनियमितताएं हुईं जिनका संबंध मनी लॉन्ड्रिंग से हो सकता है। ईडी इन पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

यह पहला मौका नहीं है जब रॉबर्ट वाद्रा ईडी के रडार पर आए हैं। इससे पूर्व भी एजेंसी ने एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे लंबी पूछताछ की थी। हालांकि, उस मामले में कोई बड़ा कानूनी कदम अभी तक सामने नहीं आया।

प्रियंका गांधी का राजनीतिक संबंध भी सुर्खियों में

रॉबर्ट वाद्रा की पत्नी प्रियंका गांधी वाद्रा, वर्तमान में केरल के वायनाड से सांसद हैं और कांग्रेस पार्टी की एक प्रमुख नेता के रूप में सक्रिय हैं। ऐसे में वाद्रा के खिलाफ ईडी की यह कार्रवाई राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है।

Related Articles