Home » ED News: छठे समन पर हाजिर हुआ जमीन का धंधेबाज कमलेश, ED ने किया गिरफ्तार

ED News: छठे समन पर हाजिर हुआ जमीन का धंधेबाज कमलेश, ED ने किया गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
ED to Present Land Dealer Kamlesh in Court Today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: ED to Present Land Dealer Kamlesh in Court Today :  जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ईडी शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करेगी। ईडी कोर्ट में आरोपी रिमांड पर लेने के आवेदन करेगी। ईडी ने समन भेज 26 जुलाई को आरोपी को पूछताछ लिए बुलाया था।

ED to Present Land Dealer Kamlesh in Court Today : आरोपी ने पांच समन को किया था नजर अंदाज

छठी बार समन भेजने पर जमीन कारोबारी कमलेश सिंह शुक्रवार को हाजिर हुआ। आरोपी ने पांच समन को नजर अंदाज किया। आरोपी कमलेश सिंह से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी जमीन कारोबारी कमलेश सिंह के खिलाफ रांची के कांके थाना केस दर्ज है।

ED to Present Land Dealer Kamlesh in Court Today : लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

उजमीन कारोबारी कमलेश सिंह को ईडी लगातार समन भेज रही थी। लेकिन वह ईडी के समन को नजर अंदाज कर रहा था। वह पेश नहीं हो रहा था। ईडी ने छठे समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा। शुक्रवार को लंबी पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

ED to Present Land Dealer Kamlesh in Court Today :कारोबारी के घर से मिला था एक करोड़ कैश

जमीन कारोबारी कमलेश सिंह के घर से छापेमारी कर ईडी ने एक करोड़ रुपये कैश और राइफल की 100 गोलियां बरामद की थी। रांची के कांके थाना में ईडी ने केस दर्ज कराया था। आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद ईडी कमलेश को पूछताछ के लिए लगातार समन भेज रही थी।

Read Also-Kupwara Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी हमला, एक आतंकी ढेर, तीन जवान घायल

Related Articles