Home » Jamshedpur News : झारखंड की बेटी ने किया कमाल, शिक्षा मंत्री ने ICSE टॉपर शांभवी जायसवाल को किया सम्मानित

Jamshedpur News : झारखंड की बेटी ने किया कमाल, शिक्षा मंत्री ने ICSE टॉपर शांभवी जायसवाल को किया सम्मानित

by Anand Mishra
Jamshedpur News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड की एक और बेटी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जमशेदपुर की होनहार छात्रा शांभवी जायसवाल ने ICSE-2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में अद्वितीय सफलता हासिल करते हुए पूरे देश में टॉप किया है। लोयोला स्कूल की इस मेधावी छात्रा ने सभी विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को उन्हें सम्मानित किया।

प्रतिभा प्रोत्साहन राशि से सम्मानित

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शांभवी जायसवाल को उनकी इस अभूतपूर्व सफलता के लिए एक लाख रुपये की प्रतिभा प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शांभवी की यह सफलता न केवल उनके परिवार और स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि शांभवी जैसी प्रतिभाएं ही राज्य की असली पहचान होती हैं।

मंत्री रामदास सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार हमेशा से ही होनहार विद्यार्थियों को हर संभव सहायता और प्रोत्साहन देती रही है और भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने शांभवी की कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन को सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया।

शांभवी ने जताया आभार

सम्मान प्राप्त करने के बाद शांभवी जायसवाल ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल प्रशासन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता का रहस्य नियमित रूप से पढ़ाई करना, आत्मविश्वास बनाए रखना और अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहना है। शांभवी ने यह भी कहा कि वह भविष्य में भी अपनी मेहनत और लगन से अपने राज्य और देश का नाम रोशन करती रहेंगी।

समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस सम्मान समारोह में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कार्माकर, शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और शांभवी जायसवाल के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने समाज के सभी लोगों से शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने की अपील की।

Read Also- Agniveer Vayu Recruitment : भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने का अवसर, 11 जुलाई से करें आवेदन

Related Articles