Home » 29 अप्रैल से शुरू होगी वीमेंस यूनिवर्सिटी के 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया

29 अप्रैल से शुरू होगी वीमेंस यूनिवर्सिटी के 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया

by The Photon News Desk
Jamshedpur Women's University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur Women’s University : वीमेंस यूनिवर्सिटी के आईए, आईएससी व आईकाॅम में सत्र 2024-26 के लिए नामांकन की तिथि तय कर दी गयी है। विवि की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत 29 से इंटरमीडिएट में दाखिला शुरू हाेगा। इच्छुक छात्राएं विवि के बिष्टुपुर स्थित कैंपस के सामान्य शाखा से नामांकन फार्म प्राप्त कर सकती हैं। फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मई है।

प्राप्त आवेदन के आधार पर 15 मई को पहली मेधा सूची जारी की जाएगी और 16 मई से 22 मई तक नामांकन लिया जाएगा। विवि प्रशासन का कहना है कि झारखंड अधिविद्य परिषद ने इस बार प्रत्येक संकाय के लिए 384 सीट निर्धारित किया है। इन्हीं सीटाें पर दाखिला हाेगा।

Jamshedpur Women’s University : काेआपरेटिव काॅलेज में 1 मई से हाेगा एडमिशन

जमशेदपुर काेआपरेटिव काॅलेज में एक मई से इंटरमीडिएट के 11वीं कक्षा में नामांकन लिया जाएगा। काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ अमर सिंह ने बताया कि साइंस के लिए 70 व काॅमर्स व आर्ट्स के लिए 75 प्रतिशत कटऑफ रखा गया है। ऐसे छात्र डाॅयरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। जबकि इससे कम अंक वाले छात्राें काे आनॅलाइन आवेदन फार्म भरना हाेगा और इसके बाद मेधा सूची जारी की जाएगी।

एलबीएसएम में साेमवार से शुरू हाे सकती है प्रक्रिया:

एलबीएसएम काॅलेज में संचालित इंटरमीडिएट संकाय के 11वीं कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया साेमवार 29 अप्रैल से शुरू हाेगी। इसे लेकर गुरूवार काे काॅलेज में बैठक हाेगी। इसमें नामांकन तिथि के साथ ही उसकी प्रक्रिया पर मुहर लगेगी।

READ ALSO : कांग्रेस लोगों की संपत्ति हड़पने का देख रही सपना : भाजपा

Related Articles