जमशेदपुर : Jamshedpur Women’s University : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में शनिवार को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) हेल्थ सेफ्टी एंड एन्वायरमेंट ग्रुप के निदेशक डॉ. डी. असवाल ने व्याख्यान दिया। डॉ. असवाल ने कहा कि रेडिएशन को लेकर लोगों के मन-मस्तिष्क और समाज में कई तरह की भ्रांतियां हैं। ऐसा नहीं है कि हर तरह का रेडिएशन नुकसानदेह होता है।
गामा किरणों के बारे में बताया कि यह हमारे वातावरण में मौजूद है, लेकिन इससे नुकसान नहीं पहुंचता। यदि इसका स्तर बढ़ जाए, तभी यह नुकसानदेह है। न्यूक्लियर एनर्जी के संबंध में उन्होंने कहा कि यह सबसे साफ सुथरी एनर्जी है एवं इससे कार्बन डायक्साइड गैस उत्पन्न नहीं होती है। इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है। इससे दुर्घटना की संभावना कम होती है।
उन्होंने बार्क के संदर्भ में बताया कि भारत में यह एक ऐसा संस्थान है, जिसने विज्ञान को उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने छात्राओं को यह आश्वासन दिया कि उनके लिए बार्क का भ्रमण करने का अवसर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कुछ पाठ्य सामग्री भी दी।
इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. राजेंद्र कुमार जायसवाल ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। अध्यक्षीय भाषण में कुलपति ने कहा कि यदि बार्क के साथ एमओयू हो जाए तो यूनिवर्सिटी की छात्राएं अधिक लाभान्वित हो पाएंगी।
इस अवसर पर कई वैज्ञानिक, सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थीं। मंच संचालन सुदीप्ता रानी तथा धन्यवाद ज्ञापन विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर ने किया।
Read Also-National Conference : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया