जमशेदपुर: Kolhan University (काेल्हान विश्वविद्यालय) ने स्नातकाेत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हाे गयी है। इसके तहत एमए/एमएससी/एम कॉम प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए 6 जनवरी काे University द्वारा मेधा सूची जारी किया जाएगा। इसके आधार पर 12 जनवरी तक दाखिला लिया जाएगा।
इसे लेकर विवि की जारी नाेटिफिकेशन में कहा गया है सभी सभी विभागाध्यक्ष व काॅलेजाें के प्रिंसिपल कोल्हान University की ओर से जारी सीबीसीएस नियमावली के अनुसार नामांकन प्रक्रिया का विधिवत संचालन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विद्यार्थियों को नामांकन में होने वाली हर परेशानी का यथासंभव समाधान कर निर्धारित समयावधि में एडमिशन सुनिश्चित कराएं। नामांकन के लिए कई 7000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।
छह महीने की देरी से शुरू हाे रहा है नामांकन:Kolhan University
Kolhan University में स्नातकाेत्तर नामांकन प्रक्रिया की बात करें ताे इस बार करीब 6 महीने विलंब से शुरू हुई है। नियमत: इसे जुलाई से अगस्त के बीच संपन्न हाे जाना चाहिए था। लेकिन इस बार दिसंबर में शुरू हाेकर जनवरी तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। जबकि अभी तक पहले सेमेस्टर की परीक्षा हाे जानी चाहिए थी ।
इस प्रकार पूरी हाेगी नामांकन प्रक्रिया:Kolhan University
1. प्रथम सूची का प्रकाशन : 06 जनवरी 2024
2. प्रथम सूची से नामांकन 06 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक
3. द्वितीय सूची का प्रकाशन (रिक्त सीट के विरुद्ध): 16 जनवरी 2024
4. द्वितीय सूची से नामांकन की तिथि : 16 जनवरी से 19 जनवरी 2024
5. कक्षा प्रारंभ 20 जनवरी 2024 से
READ ALSO: झारखंड में 70 हजार पदों पर होने जा रही बंपर बहाली, जानिए कैसे करें आवेदन