जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय की लापरवाही की वजह से 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले जिले के 28 हजार छात्र परीक्षा व रजिस्ट्रेशन फाॅर्म नहीं भर पा रहे हैं। इसकी वजह से स्कूल से लेकर छात्र तक परेशान हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि फार्म भरने की प्रक्रिया 23 नवंबर से ही शुरू हाे चुकी है। ऐसे में जहां दूसरे जिलाें में 18 दिन से फार्म भरा जा रहा है। लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले के छात्र आवेदन फार्म भरने के लिए स्कूलाें का चक्कर जबकि स्कूल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
स्कूलाें का कहना था कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया तभी स्कूल स्तर पर शुरू हाेती है जब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सेंटर टैगिंग कर इसे अप्रूव करता है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का कहना है कि एक दाे दिन में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। टैगिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विदित हाे कि जिले के 1643 विद्यालय व वहां पढ़ने वाले 28 हजार छात्र परेशान हैं। इन स्कूलाें का कहना है कि परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तिथि 23 दिसंबर है। ऐसे में सिर्फ 13 दिन शेष बचे हैं। लेकिन फार्म भरने की प्रक्रिया यहां कब शुरू हाेगी इसे बताने वाला काेई नहीं है।
विभाग पर दाेहन का आराेप:
कई शिक्षकाें ने ताे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर सेंटर टैगिंग में देरी करने की मुख्य वजह आर्थिक दाेहन बताया है। उनका आराेप है कि विभाग जानबूझकर लेट कर रहा है ताकि जब कम समय बच जाएगा ताे लेट फीस के नाम पर स्कूलाें का आर्थिक दाेहन किया जा सके। उनकी मानें ताे हाल के दिनाें में विभाग ने ऐसे कई कार्य किए हैं।
डीईओ कार्यालय की लापरवाही, शिक्षा सचिव से शिकायत की तैयारी:
जिले में 8वीं का परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने की वजह से झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव से शिकायत करने की तैयारी कर रहा है। संघ का कहा कि फार्म भरने के लिए 1 महीने का समय बच्चाें काे मिला था उसमें से 18 दिन बीत गए लेकिन डीईओ कार्यालय अभी स्कूल सेंटर टैगिंग में लगा हुआ है। अगर निर्धारित समय बीत जाएगा ताे छात्राें काे लेट फीस देकर फार्म भरना पड़ेगा। जिससे उनका आर्थिक नुकसान हाेगा
READ ALSO : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, जानिए कैसे लगाएं पैसा