जमशेदपुर: अखिल झारखंड छात्र संघ वर्कर्स कॉलेज इकाई के द्वारा राजेश महतो एवं कामेश्वर प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया गया। इस दाैरान छात्राें ने जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। छात्राें का कहना था कि 20 दिन पूर्व स्नातक थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुआ है जिसमें बहुत सारी त्रुटियां हैं जितनी भी प्रैक्टिकल विषय है उसमें एक भी छात्र पास नहीं हो पाया है सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है इस समस्या का कारण जानने के लिए जब हम लोगों ने प्रयास किया तब यह पता चला कि प्रैक्टिकल के सेट पेपर का मार्क मार्क्स विश्वविद्यालय के द्वारा मांगा नहीं गया इसी कारण महाविद्यालय के द्वारा भी मार्क्स फाइल अपलोड नहीं किया गया।
जिस कारण सैकड़ो छात्रों का रिजल्ट प्रमोट आया है। वहीं काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ एसपी महालिक ने कहा कि वे इस मामले में विवि से लगातार संपर्क में है। काॅलेज ने प्रायाेगिक परीक्षा के अंक काे भेजते हुए विवि से नए सिरे से रिजल्ट प्रकाशन की मांग की गयी है। इस हंगामा के दौरान राजेश महतो ,कामेश्वर प्रसाद,जगदीप सिंह, साहब बागती,आयुष दास अंशु कुमारी निशि शेख मौसमी कुमारी करिश्मा कुमारी रणवीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे
दूसरे काॅलेजाें में भी यही हाल:
हंगामा करने वाले छात्राें ने कहा कि यह मामला सिर्फ वर्कर्स कॉलेज का नहीं बल्की कोल्हान के 6- 7 अन्यू दूसरे काॅलेजाें मेंं भी ऐसा हुआ है। छात्राें ने कहा कि इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर छुट्टी से पूर्व हम सभी लोगों ने कॉलेज को मांग पत्र साैंपा था और संबंधित समस्या से अवगत कराया था इसके बावजूद छात्रों का मार्कशीट जारी कर दिया गया और उसमें सभी छात्रों को एक मुख्य विषय पर अनुपस्थित दिखाया गया उसके बावजूद अभी तक इन छात्रों का परीक्षा परिणाम सुधार कर कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं भेजा गया है।
मांगे नहीं मांगी गई तो करेंगे उग्र आंदोलन: छात्रसंघ
छात्राें ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के सुस्त रवैया को देखते हुए हमें हंगामा करना पड़ा है। काॅलेज व विवि प्रशासन की गलती की वजह से परीक्षा देने के बाद भी छात्राें का अंक ऐड किया बिना ही रिजल्ट निकाल दिया गया। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में छात्र प्रमाेट हुए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय सबसे हम मांग करते हैं कि वह रिजल्ट काे वापस ले और प्रायाेगिक परीक्षा के अंक काे जाेड़कर नए सिरे से रिजल्ट का प्रकाशन करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो छात्र संघ द्वारा इससे बड़ा आंदाेलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाब देही महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन की हाेगी।
विवि ने कहा लापरवाही काॅलेजाें की है: परीक्षा नियंत्रक
काेल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक डाॅ अजय कुमार चाैधरी ने इस मामले में कहा कि विवि की अाेर पहले ही काॅलेजाें काे स्पष्ट कर दिया गया था कि उनकी अाेर से निर्धारित समयावधि में ही प्रायाेगिक परीक्षा का अंक विवि काे भेजना है। लेकिन कई काॅलेजाें ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में हमें सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर ही संबंधित काॅलेजाें के छात्राें का रिजल्ट प्रकाशित करना पड़ा है। इसमें सारी लापरवाही काॅलेज की है। क्याेंकि हमें परिणाम समय पर जारी करना हाेता है।
READ ALSO : दिसंबर में विभिन्न राज्यों में अलग-अलग कारणों से हो रहे बैंक हॉलिडे, जानें क्यों और कब?