संगारेड्डी, तेलंगाना: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में रिएक्टर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण विस्फोट में 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं। हादसे के बाद पूरा कारखाना धुएं और चीख-पुकार से भर गया।
धमाका इतना तेज था कि कर्मचारी 100 मीटर दूर जा गिरे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रिएक्टर फटने की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाका इतना तीव्र था कि कई मजदूर 100 मीटर दूर जाकर गिरे। बिल्डिंग का उत्पादन विभाग पूरी तरह ढह गया, जबकि अन्य इमारतों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा।
8 की मौत, कई की हालत गंभीर
इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 5 की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 3 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। करीब 20 कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
11 दमकल गाड़ियां मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही 11 दमकल गाड़ियां, पुलिस बल और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं। मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए
संगारेड्डी कलेक्टर प्रवीण्या और एसपी परितोष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने हादसे की विस्तृत जांच के लिए विशेष टीम गठित करने की घोषणा की है।
फैक्ट्री सुरक्षा मानकों पर उठे गंभीर सवाल
इस हादसे ने फिर से औद्योगिक सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा था। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सही सुरक्षा उपाय किए गए होते तो इतनी बड़ी जनहानि टाली जा सकती थी।
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कई परिवारों को उजाड़ देने वाले इस हादसे को लेकर कंपनी प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
Read Also- कोडरमा : केमिकल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट , एक की मौत, तीन मजदूर घायल