मेदिनीनगर : सरकार की ओर से चलाई जा रही बिजली बिल माफी योजना 2023 (एकमुश्त समाधान योजना 2023) से बिजली उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा है। बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 30 जून तक बिजली बिल ब्याज माफी योजना के तहत एकमुश्त समाधान योजना संचालित की जा रही है। इस योजना की शुरुआत से 72 दिनों में 1682 बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिल चुका है। इन बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल चार करोड 13 लाख था, जिसमें एक करोड़ 33 लाख माफ कर दिये गये, जबकि विभाग को बिजली बिल के रूप में दो करोड़ 69 लाख प्राप्त हुए।
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, डालनगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एकमुश्त समाधान योजना) 30 जून तक चलेगी। इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंपों में बिजली उपभोक्ता पहुंचकर बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ ले रहे हैं। जिले में 1682 बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है। उनके बिजली बिल के एक करोड़ 33 लाख ब्याज की माफी की जा चुकी है।
क्या है बिजली बिल ब्याज माफी योजना
इस योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक के बकाये बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज माफ। बिजली बिल ब्याज माफी का भुगतान 5 आसान किश्तों में करने की सुविधा दी जा रही हैं। घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) श्रेणी एवं कृषि व सिंचाई, निजी श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी योजना से आच्छादित किया जाएगा। यह बिजली बिल माफी योजना 01 अप्रैल से 30 जून तक लागू है। बकायेदार विच्छेदित (एलडी) लीगल नोटिस एवं सर्टिफिकेट केस घरेलू उपभोक्ता (शहरी एवं ग्रामीण) को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।