नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने पश्चिमी रेंज-II की टीम ने राजस्थान के कुख्यात पपला-महाकाल गिरोह के सदस्य मनींदर उर्फ मोनू उर्फ राहुल (31) को भिवाड़ी, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। यह अपराधी जनकपुरी और आईजीआई एयरपोर्ट थानों में दर्ज अपहरण और लूट के दो सनसनीखेज मामलों में वांछित था। उसे पटियाला हाउस और द्वारका कोर्ट द्वारा भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि 2018 में जनकपुरी मामले में मनिंदर ने अपने साथियों के साथ एक व्यक्ति का अपहरण कर 0.33 बिटकॉइन और 19,500 रुपये पेटीएम के जरिए फिरौती वसूली थी। वहीं, 2023 में आईजीआई एयरपोर्ट पर जयपुर के व्यवसायी अविनाश जैन को क्रिप्टोकरेंसी के लालच में फंसाकर अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दिया। जमानत पर रिहा होने के बाद वह फरार हो गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर पवन सिंह की अगुआई में एसआई कुलदीप, एचसी पवन कुमार, एचसी पवन हुड्डा और कांस्टेबल मनोज की टीम ने तकनीकी निगरानी और जाल बिछाकर मनिंदर को भिवाड़ी में एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसने अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी।
मनिंदर का आपराधिक रिकॉर्ड दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में कई गंभीर मामलों से जुड़ा है। वह पहले लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोधरा गिरोह के संपर्क में था और बाद में पपला-महाकाल गिरोह के लिए काम करने लगा। पुलिस उसकी अन्य वारदातों की जांच कर रही है।
Read Also: DU Student Suicide : नए आईफोन 15 के चक्कर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए डीयू छात्र ने की आत्महत्या