गुमला/Emboldened Criminals: गुमला में अपराधियों का हौसले काफी बुलंद हैं। ऐसा लग रहा है कि उनके अंदर पुलिस का खौफ जाता रहा है तभी तो सरेआम गोलीबारी से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसी ही एक आपराधिक वारदात को अंजाम देते हुए अपराधियों ने मंगलवार को गुमला मेन रोड स्थित शंभु चौरसिया के मार्केट कांपलेक्स में कनक ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

Emboldened Criminals: गोलीबारी कर आराम से भाग निकले अपराधी
मेन रोड के दुकान में दिन-दहाड़े गोली बारी की घटना को अंजाम दिए जाने से वहां आसपास के दुकानदारों और लोगों में दहशात व्याप्त हो गया। इस गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तत्व बड़े आराम से सबके सामने से निकल गए। इस घटना ने गुमला के व्यवसायियों में दहशत भर दिया है।
Emboldened Criminals: रांची के रहनेवाले हैं घायल आभूषण विक्रेता
जानकारी के अनुसार गुमला मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश कुमार रांची के रहने वाले हैं। वह गुमला में रहकर अपने आभूषण के कारोबार का संचालन करते हैं। प्रतिदिन की तरह मंगलवार पूर्वाह्न करीब दस बजे उन्होंने दुकानी खोली थी। दुकान खोलने के बाद वहीं बैठकर चाय पी रहे थे। तभी अपराधियों ने गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया।
Emboldened Criminals: बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे तीन अपराधी
घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब दस बजे कनक ज्वेलर्स दुकान के बाहर एक बाइक में तीन अपराधी आए। इनमें दो दुकान में घुस गए। इन दोनों में एक ने आभूषण व्यवसायी प्रकाश कुमार पर पिस्टल सटा दी। ज्ञात हो कि इसी दुकान के बगल स्थित मोबाइल दुकान में भी एक बार चोरों ने अपना हाथ साफ किया था।
Emboldened Criminals: कारोबारी ने दिखाया साहस, अपराधी के मुंह पर फेंकी गर्म चाय
अपराधी पिस्टल ताने हुए थे कि दुकानदार प्रकाश ने साहस जुटाया और जो चाय वह पी रहे थे, उसे ही एक अपराधी के मुंह पर फेंक दिया। इतना ही नहीं, प्रकाश ने कप को भी उसके सिर पर फोड़ दिया। अपराधी ने एक गोली चलाई जो बिना नुकसान पहुंचाए उनके पेट और हाथ के बीच से निकल गई। प्रकाश ने एक अपराधी के हाथ को पकड़ लिया था। तभी अपराधी के पिस्टल से दूसरी गोली चली जो प्रकाश के बाएं हाथ की अंगुली को जख्मी कर गई।
Emboldened Criminals: पिस्टल लहराते हुए भागे अपराधी
कारोबारी प्रकाश के जुझारू रवैये और हिम्मत को देख अपराधियों की हिम्मत पस्त हो गई। वे पिस्टल लहराते हुए भागने लगे। इसी क्रम में दूसरे अपराधी ने भी प्रकाश कुमार को निशाना बनाकर गोली चलाई जो प्रकाश के दोनों पैर के बीच से पैंट को फाड़ते हुए पार हो गई। अपराधी ने बाइक से लोहरदगा रोड की ओर भाग गए।
Emboldened Criminals: सदर अस्पताल में कारोबारी का हुआ इलाज
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए। स्थानीय युवक ने घायल प्रकाश कुमार को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। डाक्टर के अनुसार घायल दुकानदार खतरे से बाहर है। दुकान के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। घायल प्रकाश से एसपी शंभु कुमार सिंह, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बातचीत की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
Read also:- Cyber Fraud: साइबर ठगी का जामताड़ा कनेक्शन, पुटकी से दो शातिर गिरफ्तार

