Home » घाटशिला में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ : होटल में चल रही थी पार्टी, पुलिस की छापेमारी पर अमरनाथ के गुर्गों ने की फायरिंग, आठ गिरफ्तार

घाटशिला में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ : होटल में चल रही थी पार्टी, पुलिस की छापेमारी पर अमरनाथ के गुर्गों ने की फायरिंग, आठ गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
Crime News Ghtshila, Encounter between police and criminals in Ghatshila, Party was going on in hotel, Amarnath henchmen fired on police raid, eight arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र कापागोरा के एक ढाबा में पार्टी कर रहे अपराधियों का सामना गुरुवार देर रात पुलिस टीम से हो गया। इससे वहां भगदड़ मच गईं। अपराधियों ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगने की सूचना है।
पुलिस ने घेराबंदी कर आठ बदमाशों को दबोच लिया।

इसमें मानगो के अमरनाथ सिंह गिरोह के साजन मिश्रा, नीरज भगीना समेत अन्य शामिल हैं। दो कार, पिस्तौल और कारतूस भी पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि पुलिस अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कर रही है। मीडिया कर्मियों की ओर से पूछे जाने पर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अभी पुलिस काम कर रही है। कुछ बता नहीं सकते। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ढाबा के पास गोलियों की आवाज उन लोगों ने भी सुनी। गोली बदमाशों ने चलाई या पुलिस ने यह पता नहीं चल पाया।

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई :

गुरुवार शाम को मानगो और एमजीएम थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि घाटशिला के कापागोरा ढाबा में दो कार से साजन मिश्रा, नीरज भगीना अपने नौ साथियों के साथ पहुंचे हुए है। अपने एक साथी का जन्मदिन पार्टी मना रहे हैं। सूचना यह भी थी कि गिरोह पार्टी के बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसी सूचना पर आनन-फानन में पुलिस टीम कापागोरा पहुंच गई। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। ढाबा के पीछे के रास्ता से दीवार फांद कर भागने में सात बदमाश फिसल कर गिर गए, जबकि दो भागने लगे। इनमें एक को पीछा करते पुलिस ने धर दबोचा, जबकि एक भागने में सफल रहा।

जमीन कारोबारी से रंगदारी मांगने पर की गई कार्रवाई :

पुलिस ने यह कार्रवाई रंगदारी से जुड़े एक मामले में की है। मिली जानकारी के अनुसार साजन मिश्रा और नीरज पर मानगो सहारा सिटी निवासी जमीन कारोबारी प्रदीप ओझा से चार लाख रुपये रंगदारी के मांगने का आरोप था। पुलिस इस मामले में उनकी तलाश कर रहे थी। दवा किया जा रहा है बुधवार को ही कारोबारी पर अपराधियों ने पिस्तौल तान दी थी। गोली नहीं चलने पर पिस्तौल की बट से हमला कर दिया था। इसके बाद से ही पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी।

मानगो मछली मार्केट में हुए फायरिंग में आया था साजन मिश्रा का नाम
मानगो मछली मार्केट में हुए फायरिंग के मामले में साजन मिश्रा और उसकी गिरोह के लोगों का नाम सामने आया था। पुलिस इस मामले में भी इन लोगों की तलाश कर रही थी। साजन मिश्रा पर इससे पहले भी कई और वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।

Read Also : जमशेदपुर के गैंगेस्टर अमरनाथ की हत्या की इनसाइड स्टोरी : आखिर क्यों शुरू हुआ मानगो में अमरनाथ और गणेश गैंग के बीच टकराव

Related Articles