Home » पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू ढेर…

पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू ढेर…

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल में पिछले दिनों हुए दो हत्याकांड में भी था शामिल

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र में पीएलएफआई और पुलिस के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लंबू को मार गिराया।

पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लंबू अपने सहयोगियों के साथ घूम रहा है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना महत्वपूर्ण थी, इसलिए तत्काल एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने टेबो थाना क्षेत्र तोमरोंग गांव के जंगल में उनकी घेराबंदी शुरू कर दी।

इसी दौरान पुलिस को देखते ही पीएलएफआई उग्रवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। कुछ देर बाद उग्रवादियों की ओर से फायरिंग बंद हो गई। जब काफी देर हो गई और उग्रवादियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली, तो पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को पीएलएफआई के एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लंबू का शव मिला। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है। बता दें कि पिछले दिनों गुदड़ी में दो व्यक्ति की हत्या में भी लंबू शामिल था।

लंबू पर दर्ज थे 29 मामले

 रांडुग बोदरा उर्फ़ लंबू पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। उस पर पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के विभिन्न थानों में कुल 29 मामले दर्ज हैं। हत्या समेत उग्रवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम देने को लेकर भादवी, बीएनएस और सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने 3-4 दस्ता सदस्यों के साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो और बंदगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में घूम रहा है और किसी बड़ी विध्वंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। 29 नवंबर को विशेष अभियान दल का गठन कर उसकी तलाश में सुरक्षाबलों ने टेबो और बंदगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र अभियान चलाया।

30 नवंबर को अभियान के दौरान जब पीएलएफआई रांडुग बोदरा उर्फ़ लम्बू ने सुरक्षाबलों को उसकी तरफ आते देखा, तो उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इधर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी घटनास्थल से भाग खड़े हुए। इसके बाद जब सुरक्षाबलों ने घटना स्थल की जांच की तो मौके पर रांडुग बोदरा उर्फ़ लंबू की लाश मौके से बरामद की गई। उसकी लाश के पास से 2 पिस्टल, पिस्टल का 4 पीस कारतूस, लेवी रसीद, 7 मोबाइल फ़ोन, 10 सिम कार्ड, 1 पिठ्ठू बैग, एक लाख 32 हजार 240 रुपये नकद, 2 मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि रांडुग बोदरा उर्फ़ लंबू पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर था। वह पश्चिमी सिंहभूम जिले के ही बंदगांव थाना क्षेत्र के जिकिलता गांव का रहने वाला था। उसके पिता का नाम गोला बोदरा है। पुलिस रांडुग बोदरा को ढेर किए जाने से राहत की सांस ले रही है, क्योंकि उसने अपने हिंसक कांडों से इलाके में दहशत बना रखा था। आए दिन उग्रवादी घटना से पुलिस परेशान थी। इस एनकाउंटर के बाद भी पुलिस ने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखा है।


Related Articles